रुद्रपुरः उधमसिंह नगर की पुलभट्टा पुलिस ने किच्छा-सितारगंज हाईवे स्थित ढाबे से नशे का कारोबार कर रहे दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जबकि ढाबे का मालिक मौके से भागने में कामयाब रहा. आरोपियों से 6 किलो 210 ग्राम डोडा पोस्त व नशे के 80 कैप्सूल बरामद हुए हैं. दोनों आरोपी ढाबे में खाना बनाने और बर्तन धोने का काम करते हैं. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, ढाबे की आड़ में नशे का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि ढाबा मालिक फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस को सूचना मिली थी कि किच्छा-सितारगंज हाईवे पर स्थित जमीदार ढाबा में नशे का कारोबार किया जा रहा है. इस पर टीम का गठन करते हुए थाना पुलिस ने ढाबे में छापेमारी अभियान चलाया. मौके पर दो आरोपी राजेंद्र बिष्ट निवासी आमखेड़ा चोरगलिया जिला नैनीताल और शंकर निवासी बंडिया भट्टा थाना किच्छा, उधमसिंह नगर को 6 किलो 210 ग्राम अवैध डोडा पोस्त व 80 नशे के कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया. जबकि ढाबा संचालक प्रिंस निवासी बरीफार्म थाना पुलभट्टा पुलिस टीम को आता देख मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंः जसपुर में SDM और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी क्लीनिकों पर मारा छापा, जुर्माना और सीज की कार्रवाई
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ढाबे में खाना बनाने और बर्तन साफ करने का काम करते हैं. जबकि मालिक प्रिंस नशे के कैप्सूल का घोल बनाकर डोडा पोस्त पर स्प्रे करता है, जिससे नशा और अधिक हो. प्रिंस ही डोडे को पीसकर ट्रक चालकों व गाड़ी वालों को फुटकर में बेचता है. उन्होंने बताया कि नशे का सारा कारोबार ही प्रिंस करता है. आरोपियों ने बताया कि प्रिंस के कहने पर वह कभी-कभी डोडा बेचते थे. हालांकि, प्रिंस कहां से डोडा मंगाता है, इसकी जानकारी नहीं है. मामले पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.