रुद्रपुर: सितारगंज जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी आज सुबह फरार हो गया. जिससे जेल प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. फरार कैदी की तलाश में जनपद पुलिस जंगल और वाहनों में सघन अभियान चलाए हुए है.
हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी आज सुबह जेल प्रशासन की आखों में धूल झोंककर सितारगंज जेल से फरार हो गया. जैसे ही मामले की सूचना जेल प्रशासन को लगी वैसे ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पर जनपद पुलिस के थानों की पुलिस फरार सजायाफ्ता कैदी की तलाश में जुट गई. सूत्रों के मुताबिक आज सुबह लगभग 11 बजे 10 कैदी जेल भूमि पर काम करने के लिए गये. तभी से कैदी फरार चल रहा है. जानकारी के अनुसार करीब ढ़ाई साल से सितारगंज सेंट्रल जेल में बिचई(नानकमत्ता) कैदी हत्या की सजा काट रहा था. सूचना पर जनपद की पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है.
सितारगंज, नानकमत्ता, सितारगंज, किच्छा, रुद्रपुर और पंतनगर थाना पुलिस वाहनों और जंगलों में फरार कैदी की तलाश में जुटी हुई है. एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया जेल प्रशासन ने कैदी के फरार होने की सूचना दी है. कैदी की खोजबीन के लिए टीमें लगाई गई हैं. इसके अलावा जनपद पुलिस वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा जल्द ही फरार कैदी पुलिस की गिरफ्त में होगा.