ETV Bharat / state

सितारगंज जेल से फरार हुआ कैदी, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, तलाश में जुटी पुलिस - prisoner escaped from sitarganj jail

सितारगंज जेल से आज सुबह एक कैदी फरार हो गया. फरार कैदी सितारगंज जेल में हत्या के मामले में आजीवन सजा काट रहा था. फरार कैदी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने कोशिशें तेज कर दी हैं.

Etv Bharat
सितारगंज जेल से फरार हुआ कैदी
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 4:56 PM IST

रुद्रपुर: सितारगंज जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी आज सुबह फरार हो गया. जिससे जेल प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. फरार कैदी की तलाश में जनपद पुलिस जंगल और वाहनों में सघन अभियान चलाए हुए है.

हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी आज सुबह जेल प्रशासन की आखों में धूल झोंककर सितारगंज जेल से फरार हो गया. जैसे ही मामले की सूचना जेल प्रशासन को लगी वैसे ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पर जनपद पुलिस के थानों की पुलिस फरार सजायाफ्ता कैदी की तलाश में जुट गई. सूत्रों के मुताबिक आज सुबह लगभग 11 बजे 10 कैदी जेल भूमि पर काम करने के लिए गये. तभी से कैदी फरार चल रहा है. जानकारी के अनुसार करीब ढ़ाई साल से सितारगंज सेंट्रल जेल में बिचई(नानकमत्ता) कैदी हत्या की सजा काट रहा था. सूचना पर जनपद की पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है.

पढ़ें- मिसाल: गोद में बच्चे और हाथ में गेंती, मदमहेश्वर की महिलाओं ने हेलीपैड बनाकर बचाई 293 पर्यटकों की जान

सितारगंज, नानकमत्ता, सितारगंज, किच्छा, रुद्रपुर और पंतनगर थाना पुलिस वाहनों और जंगलों में फरार कैदी की तलाश में जुटी हुई है. एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया जेल प्रशासन ने कैदी के फरार होने की सूचना दी है. कैदी की खोजबीन के लिए टीमें लगाई गई हैं. इसके अलावा जनपद पुलिस वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा जल्द ही फरार कैदी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

पढे़ं- हुस्न के जाल में फंसकर कंगाल हो गया उत्तराखंड का फौजी, लाखों रुपयों के साथ इज्जत भी गई, शादी के बाद भी नहीं छूटा पीछा

रुद्रपुर: सितारगंज जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी आज सुबह फरार हो गया. जिससे जेल प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. फरार कैदी की तलाश में जनपद पुलिस जंगल और वाहनों में सघन अभियान चलाए हुए है.

हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी आज सुबह जेल प्रशासन की आखों में धूल झोंककर सितारगंज जेल से फरार हो गया. जैसे ही मामले की सूचना जेल प्रशासन को लगी वैसे ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पर जनपद पुलिस के थानों की पुलिस फरार सजायाफ्ता कैदी की तलाश में जुट गई. सूत्रों के मुताबिक आज सुबह लगभग 11 बजे 10 कैदी जेल भूमि पर काम करने के लिए गये. तभी से कैदी फरार चल रहा है. जानकारी के अनुसार करीब ढ़ाई साल से सितारगंज सेंट्रल जेल में बिचई(नानकमत्ता) कैदी हत्या की सजा काट रहा था. सूचना पर जनपद की पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है.

पढ़ें- मिसाल: गोद में बच्चे और हाथ में गेंती, मदमहेश्वर की महिलाओं ने हेलीपैड बनाकर बचाई 293 पर्यटकों की जान

सितारगंज, नानकमत्ता, सितारगंज, किच्छा, रुद्रपुर और पंतनगर थाना पुलिस वाहनों और जंगलों में फरार कैदी की तलाश में जुटी हुई है. एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया जेल प्रशासन ने कैदी के फरार होने की सूचना दी है. कैदी की खोजबीन के लिए टीमें लगाई गई हैं. इसके अलावा जनपद पुलिस वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा जल्द ही फरार कैदी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

पढे़ं- हुस्न के जाल में फंसकर कंगाल हो गया उत्तराखंड का फौजी, लाखों रुपयों के साथ इज्जत भी गई, शादी के बाद भी नहीं छूटा पीछा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.