ETV Bharat / state

रुद्रपुर में बदमाशों ने घर में की तोड़फोड़, ठेले पर लगाई आग, फायर झोंक हुए फरार - set fire to cart

Orgy of miscreants in Rudrapur रुद्रपुर में बदमाशों ने मामूली बात पर घर में तोड़फोड़ कर दी. इसके बाद ठेले पर आग लगाई और फायरिंग करते हुए फरारा हो गए. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की तलाश कर रही है.

rudrpur
रुद्रपुर
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 15, 2023, 10:42 PM IST

रुद्रपुर में मामूली बात पर बदमाशों ने मचाया तांडव.

रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में मामूली विवाद में अज्ञात बदमाशों ने प्रीत बिहार स्थित एक मकान में पत्थर बाजी करते हुए मकान के बाहर खड़े ठेले पर आग लगा दी. इतना ही नहीं, आरोपी फायर झोंक कर मौके से फरार होने में कामयाब भी रहे. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत प्रीत बिहार में अज्ञात बदमाशों ने खूब तांडव किया. बदमाशों ने एक घर पर पत्थरबाजी कर घर के बाहर खड़े ठेले को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान आरोपियों द्वारा मौके पर फायरिंग की गई और फरार हो गए. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, शनि मंदिर प्रीत बिहार के पास मोहन सिंह का घर है. घर के बाहर मोहन फास्ट फूड कॉर्नर चलाता है. मोहन का रिश्तेदार ट्रांजिट कैंप से शाम उसके घर आया हुआ था. घर के बाहर रिश्तेदार की बाइक खड़ी थी. कुछ अज्ञात युवक उसकी बाइक पर बैठे हुए थे. इस दौरान रिश्तेदार द्वारा युवकों से बाइक से उतरने के लिए कहा गया. इस पर युवक आग बबूला हो गए. युवकों ने गाली गलौच और हाथापाई करनी शुरू कर दी. देखते ही देखते बदमाशों ने मकान पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस दौरान मोहन सिंह ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ भी अभद्रता करते हुए ठेले में आग लगा दी.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में अज्ञात कारणों से युवक को लगी गोली, क्षेत्र में दहशत का माहौल

आरोप है इस दौरान बदमाशों ने तमंचे से फायर भी किया. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की तस्दीक में जुटी हुई है. पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खगाल रही है. एसएसआई अर्जुन गिरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. हालांकि, अभी तक पीड़ित पक्ष द्वारा कोई भी तहरीर नहीं दी गई है.

रुद्रपुर में मामूली बात पर बदमाशों ने मचाया तांडव.

रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में मामूली विवाद में अज्ञात बदमाशों ने प्रीत बिहार स्थित एक मकान में पत्थर बाजी करते हुए मकान के बाहर खड़े ठेले पर आग लगा दी. इतना ही नहीं, आरोपी फायर झोंक कर मौके से फरार होने में कामयाब भी रहे. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत प्रीत बिहार में अज्ञात बदमाशों ने खूब तांडव किया. बदमाशों ने एक घर पर पत्थरबाजी कर घर के बाहर खड़े ठेले को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान आरोपियों द्वारा मौके पर फायरिंग की गई और फरार हो गए. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, शनि मंदिर प्रीत बिहार के पास मोहन सिंह का घर है. घर के बाहर मोहन फास्ट फूड कॉर्नर चलाता है. मोहन का रिश्तेदार ट्रांजिट कैंप से शाम उसके घर आया हुआ था. घर के बाहर रिश्तेदार की बाइक खड़ी थी. कुछ अज्ञात युवक उसकी बाइक पर बैठे हुए थे. इस दौरान रिश्तेदार द्वारा युवकों से बाइक से उतरने के लिए कहा गया. इस पर युवक आग बबूला हो गए. युवकों ने गाली गलौच और हाथापाई करनी शुरू कर दी. देखते ही देखते बदमाशों ने मकान पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस दौरान मोहन सिंह ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ भी अभद्रता करते हुए ठेले में आग लगा दी.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में अज्ञात कारणों से युवक को लगी गोली, क्षेत्र में दहशत का माहौल

आरोप है इस दौरान बदमाशों ने तमंचे से फायर भी किया. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की तस्दीक में जुटी हुई है. पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खगाल रही है. एसएसआई अर्जुन गिरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. हालांकि, अभी तक पीड़ित पक्ष द्वारा कोई भी तहरीर नहीं दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.