काशीपुर: एलटी भट्ट राजकीय चिकित्सालय इन दिनों दलालों और कमीशन खोरी का अड्डा बनता जा रहा है. पिछले दिनों हॉस्पिटल में एक दलाल द्वारा जन्म प्रमाण पत्र में नाम परिवर्तित कराने के एवज में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद अब डॉक्टर द्वारा कमीशन खोरी के चक्कर में अस्पताल में निशुल्क होने वाली जांच बाहर के डायग्नोस्टिक सेंटर से करवाने का मामला सामने आया है.
दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाने अस्पताल पहुंचे कांग्रेसियों के सामने एक मरीज के परिजनों ने अभद्रता करने का आरोप लगाया. जिसके बाद कांग्रेसियों ने सीएमएस के कार्यालय में जाकर आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की. पीड़ित पक्ष ने बताया कि उसने अपने भाई को बीते रोज राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया था. इस दौरान अमरजीत सिंह साहनी नामक डॉक्टर ने उन्हें बाहर से जांच कराने के लिए कहा.
पढ़ें- टिहरी लोकसभा सीट: माला राज्यलक्ष्मी शाह की हैट्रिक, जानिए क्या है नेपाल कनेक्शन
उन्होंने बताया कि जब वे जांच करवाने एक निजी अस्पताल में गए तो जांच का खर्चा 2400 रुपये बताया गया. इतने पैसे न होने के चलते जब वे वापस अस्पताल पहुंचे तो उन्हें मालूम चला कि ये सभी जांचें अस्पताल में निःशुल्क उपलब्ध हैं. पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया कि बाहर से जांच न करवाने से गुस्साए चिकित्सक ने गुस्से में आकर मरीज को तुरंत ही डिस्चार्ज कर दिया. वहीं उनके साथ गलत व्यवहार भी किया.