खटीमा: चकरपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ हो गया है. अब ग्रामीण क्षेत्र के सीनियर सिटीजन चकरपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगवा सकते हैं. स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने पीएचसी चकरपुर में कोविड-19 केंद्र का शुभारंभ किया.
पढ़ें: ओवर रेटिंग का विरोध करने पर तीन युवकों की पिटाई, आरोपी पुलिसकर्मी सस्पेंड
खटीमा के ग्रामीण क्षेत्रों में अब कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. चकरपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया. नागरिक चिकित्सालय खटीमा के कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह ने बताया कि चकरपुर में कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है. ग्रामीण क्षेत्र के सीनियर सिटीजन चकरपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टीका लगवा सकते हैं. उन्हें उम्मीद है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के कार्य में तेजी आएगी.