रुद्रपुर: 15 जून से जिले में कोरोना संदिग्धों की जांच को लेकर जो खतरा मंडरा रहा था, अब वो मुश्किल खत्म होती नजर आ रही है. पहले जिले के कोरोना सैंपलों को दिल्ली और हल्द्वानी लैब ने जांच करने से मना कर दिया था, लेकिन अब दिल्ली की एनसीडीसी लैब ने सैंपल की सशर्त जांच करने के लिए हामी भरी है. जिसकी वजह से अब जनपद के सैंपलों की जांच जल्द हो सकेगी.
जिले के कोरोना संदिग्धों की जांच अब दिल्ली लैब में होगी
गौरतलब है कि 15 जून को हल्द्वानी लैब और दिल्ली लैब ने कोरोना सैंपलों की जांच करने से मना कर दिया था. 19 जून को सीएमओ द्वारा स्वास्थ्य कुमाऊं मंडल निदेशक को लिखे गए पत्र में कहा गया था कि दिल्ली और हल्द्वानी लैब ने उधम सिंह नगर जिले के कोरोना सैंपलों की जांच करने से मना कर दिया है. ऐसे में जिले के कोरोना संदिग्धों के सैंपल डंप हो गए थे.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड: कोरोना संक्रमितों की संख्या 2691पहुंची, 1775 मरीजों ने जीती 'जंग'
हालांकि, इस दौरान ऋषिकेश एम्स द्वारा सैंपलों की जांच किया जा रहा था. अब दिल्ली की एनसीडीसी लैब ने सैंपलों की सशर्त जांच करने के लिए हामी भर दी है. अब दिल्ली और ऋषिकेश दोनों ही लैब में कोरोना सैंपलों की जांच की जा रही है. जानकारी अनुसार दिल्ली एनसीडीसी लैब में लगभग 150 और ऋषिकेश एम्स में 200 सैंपलों को भेजा जा रहा है.
वहीं, एसीएमओ शैलजा भट्ट ने बताया कि हल्द्वानी लैब के बाद दिल्ली एनसीडीसी लैब द्वारा भी जांच के लिए मना कर दिया गया था. जिसके बाद सैंपलों को ऋषिकेश एम्स भेजा गया. अब दिल्ली लैब और ऋषिकेश लैब द्वारा सशर्त सैंपलों की जांच के लिए हामी भर दी गयी है.