काशीपुर: उत्तराखंड में कोरोना संमक्रण के बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, कोरोना वायरस से काशीपुर का शिक्षा महकमा भी अछूता नहीं है. पिछले दिनों बीईओ कार्यालय में एक कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद खंड शिक्षा कार्यालय में तकरीबन 20 से ज्यादा कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिया गया था. जिसमें कार्यालय के बीईओ समेत सात कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बता दें, कि बीते आठ जुलाई को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने पर विभाग में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद बीईओ कार्यालय को 21 जुलाई तक बंद कर दिया गया था. कार्यालय में तैनात 20 से ज्यादा कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया था. अगले दिन नौ जुलाई को उप शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी सहित 20 कर्मचारियों को सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से सोमवार आई रिपोर्ट में सात पॉजिटिव निकले हैं. जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी, कनिष्ठ अधिकारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित सात कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.
पढ़ें: पंचायत प्रतिनिधियों से CM त्रिवेंद्र ने किया ई-संवाद, आत्मनिर्भर भारत पर दिया जोर
उप शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी ने बताया कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पॉजिटिव आए कर्मचारियों को कोरोना सेंटर भेजा जा रहा है. जबकि कार्यालय को सैनिटाइज कराने की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है.