रुद्रपुर: कोविड-19 केयर सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर कोरोना संक्रमित मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कोविड केयर सेंटर में हंगामे की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और नारेबाजी कर रहे है मरीजों को जैसे-तैसे शांत कराया.
दरअसल, पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के हॉस्टल को कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा गया है. मरीजों का आरोप है कि केयर सेंटर में किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है. केयर सेंटर में न ही उन्हें समय पर खाना दिया जा रहा है. शौचालय भी काफी गंदे पड़े हुए है. उनका कहना है कि ऐसे में वे और भी बीमार पड़ जाएंगे. सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग मरीजों को हो रही है. छोटे-छोटे बच्चे सुबह से भूखे हैं. केयर सेंटर में फैली अव्यवस्थाओं को दूर करने लिए उन्होंने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया.
पढ़ें- कोरोना को मात देने के लिए मुकेश ने तैयार किया काढ़ा मसाला, मार्केट में बढ़ी मांग
मामले की सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मरीजों की समस्याओं को सुना. एसओ पंत नगर अशोक कुमार ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्थाओं को मरीजों ने हंगामा किया गया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उनकी समस्याओं को सुना, जिसके बाद वे शांत हुए.