ETV Bharat / state

किच्छा में बुलडोजर हटाने को लेकर हुआ विवाद, भाई ने भाई की लाठी से पीटकर की हत्या - dispute between two brothers over removal of bulldozer in Kichha

किच्छा में बुलडोजर हटाने को लेकर विवाद (Bulldozer dispute in Rudrapur Kichha) का मामले सामने आया है. इस विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई की जान ले ली. मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.

fight over removal of bulldozer in Kichha
बुलडोजर हटाने को लेकर हुआ विवाद
author img

By

Published : May 18, 2022, 1:24 PM IST

रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली क्षेत्र में बुलडोजर हटाने को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया. देखते ही देखते ये विवाद बढ़ गया. विवाद में एक भाई ने पीट-पीट कर दूसरे भाई की हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने कई संदिग्धों को भी हिरासत में ले लिया है.

पुलिस के मुताबिक गली के एक छोर पर नबी हसन व दूसरे छोर पर उसके भाई जमाल हसन का घर है. जमाल हसन रोज रास्ते में बुलडोजर खड़ा कर देता था. सुबह नबी हसन और उसका बेटा सब्जी ढोने के लिए अपनी गाड़ी ले जाते थे. जिसके कारण जमाल हसन को रोज बुलडोजर हटाना पड़ता था. इस कारण दोनों परिवारों में विवाद होने लगा.

पढ़ें- विश्व संग्रहालय दिवस की पूर्व संध्या पर होगी कला प्रदर्शनी, उत्तराखंड की संस्कृति बचाने का प्रयास

मंगलवार रात रोज की तरह जमाल हसन ने बुलडोजर फिर से गली में खड़ा कर दिया. देर रात इसे लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. आरोप है जमाल हसन पक्ष ने नबी हसन पर लाठी डंडों से हमला किया. जिसमें जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे देर रात्रि गंभीर हालत में सीएचसी किच्छा में भर्ती करवाया गया. जहां उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. रुद्रपुर ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया.

पढ़ें- चारधाम यात्रा में अबतक 29 श्रद्धालुओं ने गंवाई जान, उत्तराखंड डीजी हेल्थ दे रहीं बेतुका बयान

मौत की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया घटना कल देर रात की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है.

रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली क्षेत्र में बुलडोजर हटाने को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया. देखते ही देखते ये विवाद बढ़ गया. विवाद में एक भाई ने पीट-पीट कर दूसरे भाई की हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने कई संदिग्धों को भी हिरासत में ले लिया है.

पुलिस के मुताबिक गली के एक छोर पर नबी हसन व दूसरे छोर पर उसके भाई जमाल हसन का घर है. जमाल हसन रोज रास्ते में बुलडोजर खड़ा कर देता था. सुबह नबी हसन और उसका बेटा सब्जी ढोने के लिए अपनी गाड़ी ले जाते थे. जिसके कारण जमाल हसन को रोज बुलडोजर हटाना पड़ता था. इस कारण दोनों परिवारों में विवाद होने लगा.

पढ़ें- विश्व संग्रहालय दिवस की पूर्व संध्या पर होगी कला प्रदर्शनी, उत्तराखंड की संस्कृति बचाने का प्रयास

मंगलवार रात रोज की तरह जमाल हसन ने बुलडोजर फिर से गली में खड़ा कर दिया. देर रात इसे लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. आरोप है जमाल हसन पक्ष ने नबी हसन पर लाठी डंडों से हमला किया. जिसमें जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे देर रात्रि गंभीर हालत में सीएचसी किच्छा में भर्ती करवाया गया. जहां उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. रुद्रपुर ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया.

पढ़ें- चारधाम यात्रा में अबतक 29 श्रद्धालुओं ने गंवाई जान, उत्तराखंड डीजी हेल्थ दे रहीं बेतुका बयान

मौत की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया घटना कल देर रात की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.