रुद्रपुर: वोल्टास कंपनी का लगभग 49 लाख रुपए के 160 एयर कंडीशनर लेकर हैदराबाद के लिए निकला केवीएस लॉजिस्टिक सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड का कंटेनर अचानक गायब हो गया, जिसके बाद राजस्थान के भिवाड़ी थाने की पुलिस ने लावारिस खड़े खाली कंटेनर की सूचना कौशल्या इंक्लेव के ओनर को दी. इसके बाद ओनर द्वारा दी गई तहरीर के आधार संबंधित थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल कौशल्या इंक्लेव गंगापुर रोड निवासी मनोज बलवान वशिष्ठ ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने बताया उनकी कंपनी बगवाड़ा में स्थित है, जिसमें ट्रांसपोर्टेशन का काम होता है. बीती 4 फरवरी को मेसर्स डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उनकी कंपनी के ट्रक पर वोल्टास लिमिटेड के लगभग 49 लाख रुपए के 160 एसी, हैदराबाद के लिए लोड किए गए थे. इस ट्रक को ड्राइवर राजू शर्मा लेकर गया था, जोकि गोला बाजार मैनपुर के गली नंबर चार का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: बदहाली की दास्ता बयां कर रहा मालवीय पार्क, कभी था कोटद्वार की शान
मनोज बलवान ने बताया कि कुछ तकनीकी खराबी के चलते इसे लोड के साथ ही यश फिलिंग स्टेशन पुलभट्टा किच्छा में खड़ा कर दिया गया था. वाहन की मरम्मत कराने के बाद 6 फरवरी को चालक राजू को 20 हजार रुपए देकर उसे हैदराबाद के लिए रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि चालक ने रास्ते में अपना घर पड़ने पर रुकने की बात कही. मनोज ने बताया कि 8 फरवरी को उन्होंने चालक के मोबाइल पर संपर्क किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला.
ये भी पढ़ें: मसूरी:10 साल की मासूम से कई दिनों तक होता रहा दुष्कर्म, पड़ोसी ने किया खुलासा
वहीं, मामले में कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में ट्रांसपोर्टर ने मुकदमा दर्ज कराया है. जल्द ही जांच कर आरोपी ड्राइवर का पता लगाया जाएगा. साथ ही सामान का भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा.