सितारगंज: प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल किसी से छुपा नहीं है. वहीं सितारगंज में दर्जनों कांग्रेसियों ने स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल स्थिति पर सीएचसी की मुख्य गेट पर दीप जलाकर मौन व्रत रखा. साथ ही सरकार को जगाने का प्रयास किया.
कांग्रेस नगर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मौन व्रत रखा. इस दौरान उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की. इतना ही नहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सरकार को घेरा. इस दौरान कांग्रेसियों ने सितागंज सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन और डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग की.
पढ़ें: किताबों के जरिए सैलानी प्रकृति से होंगे रूबरू, जल्द खुलेगी लाइब्रेरी
वहीं, कांग्रेस प्रदेश सचिव नवतेज पाल सिंह ने आरोप लगाया कि जब से कोरोना महामारी फैली है, तब से सितारगंज सीएचसी द्वारा जनता को मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. उन्होंने प्रदेश की लड़खड़ाती स्वास्थ्य व्यवस्था को गंभीर समस्या बताया. साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को जल्द दुरुस्त करने की मांग की.