ETV Bharat / state

मुकदमे से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री का फूंका पुतला

कृषि बिल के समर्थन में रुद्रपुर जाने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेटन मंत्री के गाड़ी पर चूड़ियां फेंकी थी. मामले में कैबिनेट मंत्री के गनर द्वारा केस दर्ज कराया गया था. केस दर्ज होने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज कैबिनेट मंत्री का पुतला फूंका.

burnt effigy of cabinet minister
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री का फूंका पुतला
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 7:57 PM IST

गदरपुर: बीते दिनों कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे नए कृषि बिल के समर्थन के लिए रुद्रपुर रैली में जा रहे थे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का विरोध किया था. विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कैबिनेट मंत्री की गाड़ी पर चूड़िया फेंकी थी. वहीं, इस मामले में मंत्री के गनर ने गदरपुर थाने में विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. जिसके बाद आज गदरपुर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी द्वारा मामले को लेकर पत्रकारों से रूबरू हुए. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ता ने गोपाल नगर स्थित परमहंस पेट्रोल पंप के समीप कैबिनेट मंत्री का पुतला फूंका.

नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री के इशारे पर उनके गनर द्वारा किए गए मुकदमे का पार्टी कार्यकर्ता स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से किए गए विरोध को वह हमले का रूप देकर वाह वाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं. कैबिनेट मंत्री द्वारा अपने गनर के कंधे पर बंदूक रखकर राजनैतिक गोलियां चला रहे हैं. जिस गनर द्वारा उन पर मुकदमा दर्ज कराया गया है, उसका जबाव वे न्यायालय में देंगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर उनपर चूड़ियां फेंकी गई है.

नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे किसानों के दर्द को समझे और राहत देने का काम करें, उन्होंने कहा कि आगे भी कांग्रेस पार्टी द्वारा लोक तांत्रिक तरीके से विरोध किया जाएगा.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय का फूंका पुतला

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के गनर द्वारा उन कांग्रेसी पर मुकदमा दर्ज कराए जाने से उत्तराखंड किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजीव ग्रोवर के नेतृत्व में किसानों एवं ग्रामीणों द्वारा रोष जताते हुए गोपाल नगर स्थित परमहंस पेट्रोल पंप के समीप कैबिनेट मंत्री का पुतला फूंका.

कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव ग्रोवर ने कहा कि अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए गार्ड द्वारा यह मुकदमा लिखवाया गया है. जबकि, कांग्रेसी नेता प्रीत ग्रोवर व नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी द्वारा लोक तांत्रिक तरीके से राज्य मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे का विरोध किया गया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्रिक तरीके से विरोध करना विपक्ष का अधिकार है. जिसको लेकर कांग्रेसी नेता प्रीत ग्रोवर और कांग्रेस नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से नारेबाजी कर ओर चूड़ियां फेक कर विरोध किया गया था.

गदरपुर: बीते दिनों कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे नए कृषि बिल के समर्थन के लिए रुद्रपुर रैली में जा रहे थे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का विरोध किया था. विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कैबिनेट मंत्री की गाड़ी पर चूड़िया फेंकी थी. वहीं, इस मामले में मंत्री के गनर ने गदरपुर थाने में विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. जिसके बाद आज गदरपुर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी द्वारा मामले को लेकर पत्रकारों से रूबरू हुए. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ता ने गोपाल नगर स्थित परमहंस पेट्रोल पंप के समीप कैबिनेट मंत्री का पुतला फूंका.

नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री के इशारे पर उनके गनर द्वारा किए गए मुकदमे का पार्टी कार्यकर्ता स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से किए गए विरोध को वह हमले का रूप देकर वाह वाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं. कैबिनेट मंत्री द्वारा अपने गनर के कंधे पर बंदूक रखकर राजनैतिक गोलियां चला रहे हैं. जिस गनर द्वारा उन पर मुकदमा दर्ज कराया गया है, उसका जबाव वे न्यायालय में देंगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर उनपर चूड़ियां फेंकी गई है.

नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे किसानों के दर्द को समझे और राहत देने का काम करें, उन्होंने कहा कि आगे भी कांग्रेस पार्टी द्वारा लोक तांत्रिक तरीके से विरोध किया जाएगा.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय का फूंका पुतला

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के गनर द्वारा उन कांग्रेसी पर मुकदमा दर्ज कराए जाने से उत्तराखंड किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजीव ग्रोवर के नेतृत्व में किसानों एवं ग्रामीणों द्वारा रोष जताते हुए गोपाल नगर स्थित परमहंस पेट्रोल पंप के समीप कैबिनेट मंत्री का पुतला फूंका.

कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव ग्रोवर ने कहा कि अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए गार्ड द्वारा यह मुकदमा लिखवाया गया है. जबकि, कांग्रेसी नेता प्रीत ग्रोवर व नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी द्वारा लोक तांत्रिक तरीके से राज्य मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे का विरोध किया गया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्रिक तरीके से विरोध करना विपक्ष का अधिकार है. जिसको लेकर कांग्रेसी नेता प्रीत ग्रोवर और कांग्रेस नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से नारेबाजी कर ओर चूड़ियां फेक कर विरोध किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.