रुद्रपुर: सोनिया गांधी के खिलाफ मुकदमे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे देश में जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. रुद्रपुर में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ मुकदमे को झूठा बताते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता गांधी पार्क पहुंचे और केंद्र से मुकदमा वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर सरकार झूठे मुकदमे को वापस नहीं लेती है तो कांग्रेसी कार्यकर्ता उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.
गौरतलब है कि कांग्रेस की आधिकारिक सोशल वेबसाइट पर पीएम केयर फंड को लेकर सवाल उठाये गये थे. जिसके बाद कर्नाटक में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद से देश भर में कांग्रेसी कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. जिला मुख्यालय रुद्रपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा. वहीं पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़, नगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा और हिमांशु गाबा सहित अन्य लोग धरने में मौजूद थे.
पढें- एम्स के मेडिसिन विभाग के पूर्व एचओडी प्रो. पांडे की कोरोना से मौत
पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को जेल भेजना और अब कांग्रेस अध्यक्ष पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि वे केंद्र सरकार से मांग करते है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस ले, अन्यथा कांग्रेसी कार्यकर्ता उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.