काशीपुर: प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, कोरोना और लॉकडाउन के मुद्दों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का मन बना रही है. शुक्रवार को काशीपुर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान से तो कुछ ऐसा ही लगता है. हरीश रावत ने कहा कोरोना को कंट्रोल करने में केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से विफल रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज राज्य के दिवंगत पूर्व दर्जा राज्यमंत्री मुकेश मेहरोत्रा के दसवां संस्कार में श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मुकेश मेहरोत्रा परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया. मीडिया से बातचीत करते हुए हरीश रावत ने मुकेश मेहरोत्रा के साथ अपने संबंधों को भी याद किया.
पढ़ें- उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू, यात्रा पर जाने से पहले जानिए नियम
इस दौरान हरीश रावत ने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा आने वाले चुनाव में वह प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर नहीं बल्कि उनके द्वारा किए गए कुकर्मों के सहारे चुनावी वैतरणी पार लगाएंगे. उन्होंने कहा लोकतंत्र की हत्या, बेरोजगारी, कोरोना को कंट्रोल करने में विफलता, लॉकडाउन लगाना और हटाना, देश की सुरक्षा समेत विभिन्न ऐसे मुद्दे हैं जो सरकार के खिलाफ जा रहे हैं, जिनका आगामी चुनाव में कांग्रेस फायदा उठाएगी.