ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता जोत सिंह बिष्ट ने कृषि बिल का किया विरोध, कांग्रेसियों ने निकाली रैली

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज तीनों विधेयकों पर हस्ताक्षर कर अपनी स्वीकृति दे दी है, लेकिन इससे पहले बाजपुर में कांग्रेसियों ने इस बिल के विरोध में प्रदर्शन करते हुए ट्रैक्टर रैली निकाली. जबकि, पंजाबी गीतकार हैरी धनोआ ने गीत के जरिए किसानों का मुद्दा उठाया.

protest against farm bills
ट्रैक्टर रैली
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 8:54 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 9:10 PM IST

धनौल्टी/बाजपुरः किसानों और राजनीतिक दलों के लगातार विरोध के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज रविवार मॉनसून सत्र में संसद से पास किसानों और खेती से जुड़े बिलों पर अपनी सहमति दे दी है. हालांकि, इससे पहले किसान और राजनीतिक दल इन विधेयकों को वापस लेने की मांग को लेकर विरोध कर रहे थे. बाजपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान बिल के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाली. जबकि, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने भी इन बिलों को लेकर विरोध जताया.

धनौल्टी पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने स्थानीय काश्तकारों के साथ मिलकर कृषि बिलों का विरोध किया. इस दौरान जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार जिस तरह से देश के खेत-मजदूर और किसान को गुलाम बनाने का षड्यंत्र कर रही है, वो अत्यंत चिंताजनक है. इन तीनों बिलों से किसान, खेतीहर मजदूर बर्बादी के कगार पर खड़ा हो जाएगा. मंडी का आढ़ती, फुटकर व्यापारी, मंडी में काम करने वाले लाखों का रोजगार छीन जाएगा.

उन्होंने कहा कि देश में मंडियों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा, जिसका परिणाम होगा कि किसान को अपनी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलेगा. इन बिलों में न्यूनतम समर्थन मूल्य की लिखित गारंटी का न होना सरकार की किसान विरोधी मंशा को उजागर कर रहा है, प्रधानमंत्री अपनी जिद से 62 करोड़ भारतीयों को प्रभावित कर रहे हैं.

कांग्रेसियों ने निकाली ट्रैक्टर रैली.

ये भी पढ़ेंः विपक्ष के विरोध के बीच राष्ट्रपति कोविंद ने किए कृषि बिलों पर हस्ताक्षर

कांग्रेसियों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर जताया विरोध

बाजपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ ट्रैक्टर रैली निकालते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कृषि बिल को वापस लिए जाने की मांग की. इस दौरान रैली में पंजाबी गीतकार हैरी धनोआ भी मौजूद रहे. जिन्होंने सरकार के खिलाफ गीत गाकर विरोध दर्ज कराया. किसानों और प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार ने जबरन कृषि बिल लागू कर किसानों के हितों पर कुठाराघात करने का काम किया है. सरकार फसलों को खरीदने में असमर्थ हो गई है, जिसके चलते कृषि बिल लागू किया गया है.

धनौल्टी/बाजपुरः किसानों और राजनीतिक दलों के लगातार विरोध के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज रविवार मॉनसून सत्र में संसद से पास किसानों और खेती से जुड़े बिलों पर अपनी सहमति दे दी है. हालांकि, इससे पहले किसान और राजनीतिक दल इन विधेयकों को वापस लेने की मांग को लेकर विरोध कर रहे थे. बाजपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान बिल के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाली. जबकि, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने भी इन बिलों को लेकर विरोध जताया.

धनौल्टी पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने स्थानीय काश्तकारों के साथ मिलकर कृषि बिलों का विरोध किया. इस दौरान जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार जिस तरह से देश के खेत-मजदूर और किसान को गुलाम बनाने का षड्यंत्र कर रही है, वो अत्यंत चिंताजनक है. इन तीनों बिलों से किसान, खेतीहर मजदूर बर्बादी के कगार पर खड़ा हो जाएगा. मंडी का आढ़ती, फुटकर व्यापारी, मंडी में काम करने वाले लाखों का रोजगार छीन जाएगा.

उन्होंने कहा कि देश में मंडियों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा, जिसका परिणाम होगा कि किसान को अपनी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलेगा. इन बिलों में न्यूनतम समर्थन मूल्य की लिखित गारंटी का न होना सरकार की किसान विरोधी मंशा को उजागर कर रहा है, प्रधानमंत्री अपनी जिद से 62 करोड़ भारतीयों को प्रभावित कर रहे हैं.

कांग्रेसियों ने निकाली ट्रैक्टर रैली.

ये भी पढ़ेंः विपक्ष के विरोध के बीच राष्ट्रपति कोविंद ने किए कृषि बिलों पर हस्ताक्षर

कांग्रेसियों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर जताया विरोध

बाजपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ ट्रैक्टर रैली निकालते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कृषि बिल को वापस लिए जाने की मांग की. इस दौरान रैली में पंजाबी गीतकार हैरी धनोआ भी मौजूद रहे. जिन्होंने सरकार के खिलाफ गीत गाकर विरोध दर्ज कराया. किसानों और प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार ने जबरन कृषि बिल लागू कर किसानों के हितों पर कुठाराघात करने का काम किया है. सरकार फसलों को खरीदने में असमर्थ हो गई है, जिसके चलते कृषि बिल लागू किया गया है.

Last Updated : Sep 27, 2020, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.