काशीपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान चला रही है. अभियान के तीसरे चरण में ग्राम मानपुर फिरोजपुर क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया.
कांग्रेस के इस अभियान की शुरुआत मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी, हरियावाला चौक से की गई. जिसके तहत काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में अभियान के तीसरे चरण के अंतर्गत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता ग्राम मानपुर, फिरोजपुर के किसानों से मिलकर, घर घर जाकर कृषि कानून के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज मिले 294 कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 20 की मौत
इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि बीते 2 अक्टूबर से महानगर कांग्रेस के द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर लगातार चल रहा है. उन्होंने किसान कानून का विरोध करते हुए इन सरकार से इस पर पुनर्विचार करने की मांग की है.