काशीपुर: नगर निगम से 2 प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क समाप्त करने की मांग को लेकर महानगर कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन किया. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए.
वहां से नगर निगम तक पैदल मार्च कर विरोध प्रकट किया. उसके बाद नगर निगम प्रांगण में धरना-प्रदर्शन किया तथा महापौर ऊषा चौधरी को महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया.
ज्ञापन में कहा गया कि काशीपुर नगर निगम द्वारा स्वःकर निर्धारण योजना के अंतर्गत हाउस टैक्स का निर्धारण किया जा रहा है. जोकि वर्तमान के टैक्स से सौ-सौ प्रतिशत तक अधिक हो रहा है, जबकि 10 प्रतिशत से अधिक टैक्स का बढ़ना न्यायोचित नहीं है.
वक्ताओं ने कहा कि पहले ही आम जनता महंगाई के बोझ से बुरी तरह परेशान है. ऐसे में हाउस टैक्स की बेतहाशा वृद्धि आम आदमी के मुंह से निवाला छीनने के समान होगी.
ये भी पढ़िए: ईटीवी भारत की खबर पर फिर लगी मुहर, दायित्वधारियों की हुई छुट्टी, आदेश जारी
विगत कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी 2 प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क जोकि पूरे उत्तराखंड में किसी भी नगर निगम, नगर पालिका में नहीं है किंतु काशीपुर नगर निगम में लिया जा रहा है को खारिज करने की मांग करती है. कार्यकर्ताओं ने निवेदन करते हुए नगर निगम से कहा कि बोर्ड में अतिशीघ्र प्रस्ताव पास करके 2 प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क समाप्त करने की प्रक्रिया को आगे लायें.