ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी 'आग' पर कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार को बताया 'मोदी वसूली केंद्र' - उत्तराखंड न्यूज

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को उत्तराखंड के सभी जिला और महानगर मुख्यालयों पर पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी का विरोध किया. कांग्रेस ने केंद्र से बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की.

कांग्रेस
कांग्रेस
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 8:08 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 8:51 PM IST

हल्द्वानी/पौड़ी/उधम सिंह नगर: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी और महंगाई के विरोध में सोमवार को प्रदेश भर में कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया. अलग-अलग शहरों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी 'आग'

हल्द्वानी में सरकार के खिलाफ हल्ला-बोल

एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी सोमवार को सड़क पर उतरे. हृदयेश पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ डीजल-पेट्रोल के बढ़े दामों का विरोध करने पेट्रोल पंप पर पहुंचे, जहां उन्होंने पंपलेट बांटकर केंद्र और राज्य सरकार की नाकामियों को गिनाया. इस दौरान उन्होंने पेट्रोल पंप पर पहुंचने वाले लोगों को मास्क भी बांटे.

इस दौरान हृदयेश ने कहा कि महामारी के इस दौर में जनता जानना चाहती है कि सरकार डीजल-पेट्रोल के दाम क्यों बढ़ा रही है? संकट की इस घड़ी में सरकार को जनता का साथ देते हुए उन्हें राहत देनी चाहिए थी, लेकिन सरकार ने उल्टा जनता पर महंगाई की मार डाल दी है. जिससे आम आदमी की कमर टूट गई है.

पढ़ें- डीजल महंगा होने से महंगी हुई सब्जियां, 25 से 200 फीसदी तक बढ़े दाम

पौड़ी में भी विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस नेता और कोट ब्लॉक के पूर्व प्रमुख नवल किशोर ने भी पौड़ी में सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह के केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी कर रही है. उसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है. डीजल के दाम बढ़ने किराए में बढ़ोतरी है, जिसकी वजह से फल और सब्जियों के दाम भी बढ़ रहे हैं. कांग्रेस ने पेट्रोल पंप पर धरना देकर केंद्र सरकार से मांग की है कि महामारी के इस दौर में सरकार आम आदमी को राहत दे, न कि मंहगाई का बोझ बढ़ाए.

काशीपुर में महानगर अध्यक्ष ने पार्टी झंडा उल्टा पकड़ा

काशीपुर में भी कांग्रेसियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों और महंगाई को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. हालांकि यहां कांग्रेस का प्रदर्शन कम, बल्कि काशीपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल का पार्टी का झंडा उल्टा पकड़ने की फोटो सोशल मीडिया पर ज्यादा वायरल हुई.

पढ़ें-हरदा की सक्रियता पर बीजेपी कस रही तंज, कांग्रेसी बोले- रावत ही दे सकते हैं टक्कर

बाजपुर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी

उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बाजपुर में कार्यकर्ताओं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप पर 'मोदी वसूली केंद्र' के पोस्टर भी लगाए. कांग्रेस नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि देश की जनता बीजेपी की कार्यशैली को पूरी तरह समझ चुकी है. जिसका जवाब जनता आने वाले समय में जरूर देगी.

हल्द्वानी/पौड़ी/उधम सिंह नगर: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी और महंगाई के विरोध में सोमवार को प्रदेश भर में कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया. अलग-अलग शहरों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी 'आग'

हल्द्वानी में सरकार के खिलाफ हल्ला-बोल

एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी सोमवार को सड़क पर उतरे. हृदयेश पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ डीजल-पेट्रोल के बढ़े दामों का विरोध करने पेट्रोल पंप पर पहुंचे, जहां उन्होंने पंपलेट बांटकर केंद्र और राज्य सरकार की नाकामियों को गिनाया. इस दौरान उन्होंने पेट्रोल पंप पर पहुंचने वाले लोगों को मास्क भी बांटे.

इस दौरान हृदयेश ने कहा कि महामारी के इस दौर में जनता जानना चाहती है कि सरकार डीजल-पेट्रोल के दाम क्यों बढ़ा रही है? संकट की इस घड़ी में सरकार को जनता का साथ देते हुए उन्हें राहत देनी चाहिए थी, लेकिन सरकार ने उल्टा जनता पर महंगाई की मार डाल दी है. जिससे आम आदमी की कमर टूट गई है.

पढ़ें- डीजल महंगा होने से महंगी हुई सब्जियां, 25 से 200 फीसदी तक बढ़े दाम

पौड़ी में भी विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस नेता और कोट ब्लॉक के पूर्व प्रमुख नवल किशोर ने भी पौड़ी में सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह के केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी कर रही है. उसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है. डीजल के दाम बढ़ने किराए में बढ़ोतरी है, जिसकी वजह से फल और सब्जियों के दाम भी बढ़ रहे हैं. कांग्रेस ने पेट्रोल पंप पर धरना देकर केंद्र सरकार से मांग की है कि महामारी के इस दौर में सरकार आम आदमी को राहत दे, न कि मंहगाई का बोझ बढ़ाए.

काशीपुर में महानगर अध्यक्ष ने पार्टी झंडा उल्टा पकड़ा

काशीपुर में भी कांग्रेसियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों और महंगाई को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. हालांकि यहां कांग्रेस का प्रदर्शन कम, बल्कि काशीपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल का पार्टी का झंडा उल्टा पकड़ने की फोटो सोशल मीडिया पर ज्यादा वायरल हुई.

पढ़ें-हरदा की सक्रियता पर बीजेपी कस रही तंज, कांग्रेसी बोले- रावत ही दे सकते हैं टक्कर

बाजपुर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी

उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बाजपुर में कार्यकर्ताओं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप पर 'मोदी वसूली केंद्र' के पोस्टर भी लगाए. कांग्रेस नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि देश की जनता बीजेपी की कार्यशैली को पूरी तरह समझ चुकी है. जिसका जवाब जनता आने वाले समय में जरूर देगी.

Last Updated : Jul 6, 2020, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.