ETV Bharat / state

रुद्रपुर में महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 7:47 PM IST

शुक्रवार को महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ रुद्रपुर में विरोध प्रदर्शन किया.

Congress protest in Rudrapur
Congress protest in Rudrapur

रुद्रपुर: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. शुक्रवार को महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेत्री ने कहा कि अगर केंद्र सरकार महंगाई में लगाम नहीं लगाती तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा.

पढ़ें- फटी जींस विवाद: चौतरफा घिरे CM तीरथ बोले- गलत तरह से पेश हुआ बयान

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में सिलेडर की फलैक्सी लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता मीना शर्मा ने कहा कि डंबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में देश और प्रदेश की जनता महंगाई के बोझ तले दब चुकी है. जिसने लोगों के घरों का बजट बिगड़ गया है. उन्होंने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि अगर जल्द ही महंगाई को काबू नहीं किया तो महिलाओं को संगठित कर जन आंदोलन चलाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने लुभावने वादे करके सत्ता पर कब्जा कर लिया, लेकिन भावनाओं पर कुठाराघात करने से नहीं चूकी हैं. यही वजह है कि उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार के चार साल और मोदी सरकार के एक साल के कार्यकाल में किसान सड़क पर महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.

रुद्रपुर: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. शुक्रवार को महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेत्री ने कहा कि अगर केंद्र सरकार महंगाई में लगाम नहीं लगाती तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा.

पढ़ें- फटी जींस विवाद: चौतरफा घिरे CM तीरथ बोले- गलत तरह से पेश हुआ बयान

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में सिलेडर की फलैक्सी लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता मीना शर्मा ने कहा कि डंबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में देश और प्रदेश की जनता महंगाई के बोझ तले दब चुकी है. जिसने लोगों के घरों का बजट बिगड़ गया है. उन्होंने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि अगर जल्द ही महंगाई को काबू नहीं किया तो महिलाओं को संगठित कर जन आंदोलन चलाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने लुभावने वादे करके सत्ता पर कब्जा कर लिया, लेकिन भावनाओं पर कुठाराघात करने से नहीं चूकी हैं. यही वजह है कि उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार के चार साल और मोदी सरकार के एक साल के कार्यकाल में किसान सड़क पर महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.