खटीमा/हल्द्वानी: पूर्व कांग्रेसी विधायक हिमेश खर्कवाल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तुलसीराम चौराहे पर भाजपा सरकार का पुतला फूंका. वहीं, हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर और बाइक के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
खटीमा में कांग्रेस का प्रदर्शन
दिन प्रतिदिन खाद्य तेल, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सहित अन्य सामानों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, जिससे आम जनता त्रस्त है. वहीं, बढ़ती मंहगाई को लेकर खटीमा में पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया.
![कांग्रेस ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-udh-02-congress-blew-the-mannequin-vis-uk10016_02032021183521_0203f_1614690321_421.jpg)
ये भी पढ़ें: गैरसैंण बजट: रोजगार की मांग से लेकर टैक्स में छूट, जानें क्या है कुमाऊं की जनता की उम्मीदें
पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल ने कहा कि महंगाई के खिलाफ रोज लोग आंदोलित हैं. इसके बावजूद भी डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. हिमेश खर्कवाल ने तंज कसते हुए कहा कि चंपावत के लोग विशेष रूप से सौभाग्यशाली हैं. क्योंकि 13 जिलों में से केवल चंपावत में ही सबसे महंगा गैस सिलेंडर मिल रहा है. यह हाल तब है जब कि महंगाई के खिलाफ रोज आंदोलन हो रहे हैं. जिस तरह से सरकार महंगाई बढ़ा रही हैं, इससे लगता है कि इनके दिन अब पूरे हो चुके हैं. आने वाले समय में जनता इनको माकूल जवाब देगी.
महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन
डीजल-पेट्रोल और गैस के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर और बाइक लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि मोदी सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह से विफल है, ऐसे में केंद्र सरकार को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.