ETV Bharat / state

हार्दिक पटेल और दीपेंद्र हुड्डा का BJP पर हमला, बोले- महंगाई और बेरोजगारी ने तोड़ा रिकॉर्ड - Hardik Patel rally in Kashipur

काशीपुर पहुंचे कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने पिछले 70 सालों में महंगाई और बेरोजगारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Hardik patel and mp deependra hudda attack on bjp
हार्दिक पटेल और दीपेंद्र हुड्डा का BJP पर हमला
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 8:27 PM IST

काशीपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार 12 फरवरी को शाम 5 बजे थम जाएगा. ऐसे में हर दल चुनावी कैंपेन में जोर-शोर से जुटा हुआ हैं. 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल और सांसद दीपेंद्र हुड्डा काशीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की.

काशीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह के समर्थन में गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हार्दिक पटेल और हरियाणा से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के किसानों से 14 फरवरी को कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं, दीपेंद्र हुड्डा ने कहा उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत निश्चित है. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने पिछले 70 सालों में महंगाई और बेरोजगारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

हार्दिक पटेल और दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर हमला

ये भी पढ़ें: जनता से सामने गिड़गिड़ाते दिखे BJP प्रत्याशी, बोले- 'जूतों की माला पहनने को तैयार पर वोट दे दो'

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा लोग कांग्रेस का साथ देंगे और वोट की चोट से भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे. भाजपा सरकार ने किसानों को कुचलने का काम किया. उसी तरह भारतीय जनता पार्टी को जनता वोट की चोट से कुचलने का काम करेगी. वहीं, भाजपा सरकार को अहंकारी सरकार बताया.

जनसभा को संबोधित करते हुए हार्दिक पटेल ने आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों का जिक्र किया. उन्होंने कहा किसान आंदोलन के दौरान जब-जब उत्तराखंड के युवा और किसान आंदोलन करते थे. तब-तब भाजपा उनके खिलाफ धारा 144 लगाती थी. उन्होंने किसानों और युवाओं से कहा कि अब समय आ गया है कि आप भी वोटिंग के जरिए भाजपा के खिलाफ धारा 144 लगाइए. आप भाजपा से सवाल पूछिए कि पिछले 5 साल में आपने कितने नौजवानों को रोजगार दिया है?.

काशीपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार 12 फरवरी को शाम 5 बजे थम जाएगा. ऐसे में हर दल चुनावी कैंपेन में जोर-शोर से जुटा हुआ हैं. 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल और सांसद दीपेंद्र हुड्डा काशीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की.

काशीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह के समर्थन में गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हार्दिक पटेल और हरियाणा से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के किसानों से 14 फरवरी को कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं, दीपेंद्र हुड्डा ने कहा उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत निश्चित है. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने पिछले 70 सालों में महंगाई और बेरोजगारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

हार्दिक पटेल और दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर हमला

ये भी पढ़ें: जनता से सामने गिड़गिड़ाते दिखे BJP प्रत्याशी, बोले- 'जूतों की माला पहनने को तैयार पर वोट दे दो'

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा लोग कांग्रेस का साथ देंगे और वोट की चोट से भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे. भाजपा सरकार ने किसानों को कुचलने का काम किया. उसी तरह भारतीय जनता पार्टी को जनता वोट की चोट से कुचलने का काम करेगी. वहीं, भाजपा सरकार को अहंकारी सरकार बताया.

जनसभा को संबोधित करते हुए हार्दिक पटेल ने आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों का जिक्र किया. उन्होंने कहा किसान आंदोलन के दौरान जब-जब उत्तराखंड के युवा और किसान आंदोलन करते थे. तब-तब भाजपा उनके खिलाफ धारा 144 लगाती थी. उन्होंने किसानों और युवाओं से कहा कि अब समय आ गया है कि आप भी वोटिंग के जरिए भाजपा के खिलाफ धारा 144 लगाइए. आप भाजपा से सवाल पूछिए कि पिछले 5 साल में आपने कितने नौजवानों को रोजगार दिया है?.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.