खटीमा/श्रीनगर: जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आती जा रही है, वैसे-वैसे चुनाव प्रचार गति पकड़ता जा रहा है. चंपावत विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हेमेश खर्कवाल ने कहा जनता स्वयं उनका प्रचार कर रही है. इस बार उनकी ऐतिहासिक जीत होगी. वहीं, देवप्रयाग सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री प्रसाद नैथानी ने चौरास, कीर्तिनगर, टकोली, जखंड, काण्डीसेन, मेखंडी में चुनाव प्रचार किया.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मतदान को मात्र 11 दिन बचे हैं. जिसको देखते हुए प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है. चंपावत विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर लगातार पांचवीं बार लड़ रहे हेमेश खर्कवाल अपनी जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहे हैं.
उनका कहना है कि जनता बीजेपी सरकार के कुशासन से पूरी तरह त्रस्त है. चंपावत की जनता उनको दिल से चाहती है और बिना किसी खर्चे के जनता स्वयं उनका प्रचार कर रही है. जनता के इस प्यार का परिणाम 10 मार्च को भारी वोटों से उनकी जीत के रूप में सामने आएगा.
ये भी पढ़ें: तीरथ सिंह रावत ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा वोट, कांग्रेस के मेनिफेस्टो को बताया झूठ का पत्र
वहीं, देवप्रयाग सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री प्रसाद नैथानी ने चौरास, कीर्तिनगर, टकोली ,जखंड, कांडीसेन, मेखंडी में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान मंत्री प्रसाद नैथानी ने डोर टू डोर जाकर लोगों को उनके द्वारा किये गए कार्यों के बारे में बताया.
उन्होंने कहा वर्तमान विधायक विनोद कंडारी के समय में जो सड़कें बनी हैं, वह उनके कार्यकाल में स्वीकृत की गयी थीं. पेयजल मंत्री होने के दौरान उन्होंने देवप्रयाग में एक दर्जन से ज्यादा पेयजल योजनाएं बनाईं. इस सरकार में बस फर्जी जीओ जारी करने का कार्य किया गया है.
उन्होंने एक बार फिर एनसीसी अकादमी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार के समय देश की पांचवीं एनसीसी अकादमी देवप्रयाग मालड़ा में बनाई जानी थी, लेकिन इस एनसीसी अकादमी को भी पौड़ी शिफ्ट किया गया. इससे पता चलता है कि क्षेत्रवाद की राजनीति करते हुए इसे शिफ्ट किया गया.
उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार आने के बाद इस अकादमी को फिर से देवप्रयाग में बनाया जाएगा. उन्होंने भाजपा द्वारा लगाए गए आरोप का खंडन किया. उन्होंने अपने परिजनों को नौकरियों पर नहीं लगाया. अगर ऐसा होता तो भाजपा सरकार उनपर कार्रवाई क्यों नहीं करती है. अगर वे गलत हैं तो सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए थी. उनका घर चौरास में है, पिछले 20 सालों से इसी देवप्रयाग से राजनीति कर रहे हैं. ऐसे में उनपर ये आरोप की वे बाहरी हैं, ये मूर्खता है.