गदरपुर: पेट्रोल-डीजल और बस किराया बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने दिनेशपुर मुख्य चौराहे पर सरकार का पुतला फूंका.
दरअसल, कोरोना लॉकडाउन में पेट्रोल-डीजल और बस किराया बढ़ोत्तरी से कांग्रेस नाराज है. कांग्रेस का कहना है कि इससे लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया गया लेकिन ये धरातल पर अभी तक नहीं उतर पाया है.
प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने इस आपदा को भी अवसर में तब्दील कर दिया. एक तरफ जहां पूरे देश में लॉकडाउन के चलते बेरोजगारी, भुखमरी बढ़ रही है वहीं दूसरी और केंद्र की मोदी सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी कर रही है. इधर प्रदेश में त्रिवेंद्र सरकार ने बस का किराया बढ़ा दिया है. इससे गरीबों पर बहुत ज्यादा भार पड़ गया है. किशोर कुमार ने कहा कि चीन और नेपाल सीमा को लेकर आंखें दिखा रहे हैं.
पढ़ें: उत्तराखंड में आज ये रहेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इससे साफ जाहिर है कि केंद्र की विदेश नीति और कूटनीति पूरी तरीके से फेल हो चुकी है. आज इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सरकार तुरंत यात्रियों का किराया और पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करे.