ETV Bharat / state

इंदिरा हृदयेश के निधन पर शोक सभा, कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

काशीपुर और मसूरी में नेता प्रतिपक्ष के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई. इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया.

indira hridayesh
शोक सभा का आयोजन
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 6:37 PM IST

काशीपुर/मसूरी: नेता प्रतिपक्ष रहीं इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद कांग्रेस में शोक की लहर है. काशीपुर में मंगलवार को नवचेतना भवन में महानगर कांग्रेस की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस महानगर परिवार की ओर से नेता प्रतिपक्ष को श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया.

इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल और महिला कांग्रेस अध्यक्ष उमा वात्सल्य समेत कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के निधन से कांग्रेस की राजनीति में एक शून्य सा पैदा हो गया है. साथ ही प्रदेश की राजनीति में एक अपूरणीय क्षति हुई है, जिसे कभी भरा नहीं जा सकेगा. वहीं, कांग्रेस नेताओं ओर कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष को याद कर उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.

इस दौरान पार्टी के महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल और कांग्रेस के नेता अर्पित मेहरोत्रा ने कहा कि हमने मात्र एक कांग्रेस के लीडर को ही नहीं खोया है, बल्कि प्रदेश के एक सच्चे समाज सेवक को खोया है, जिसकी भरपाई अब कभी नहीं हो सकती है.

ये भी पढ़ें: देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ UKD का प्रदर्शन, जल्द समाप्त करने की मांग

इंदिरा हृदयेश के निधन पर मसूरी में शोक सभा का आयोजन

शहर कांग्रेस कमेटी मसूरी ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन पर शोक सभा आयोजित की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर नेता प्रतिपक्ष को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको याद किया. इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने विधानसभा और पार्टी में नेता प्रतिपक्ष के साथ बिताए दिनों को याद किया. साथ ही पुरानी यादें ताजा कीं. उन्होंने कहा कि दिवंगत नेता ज्ञान का खजाना थीं. उनके अचानक से चले जाने से कांग्रेस ही नहीं पूरा प्रदेश में शोक की लहर है. उन्होंने कहा कि इंदिरा प्रदेश की सशक्त नेता थीं.

काशीपुर/मसूरी: नेता प्रतिपक्ष रहीं इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद कांग्रेस में शोक की लहर है. काशीपुर में मंगलवार को नवचेतना भवन में महानगर कांग्रेस की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस महानगर परिवार की ओर से नेता प्रतिपक्ष को श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया.

इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल और महिला कांग्रेस अध्यक्ष उमा वात्सल्य समेत कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के निधन से कांग्रेस की राजनीति में एक शून्य सा पैदा हो गया है. साथ ही प्रदेश की राजनीति में एक अपूरणीय क्षति हुई है, जिसे कभी भरा नहीं जा सकेगा. वहीं, कांग्रेस नेताओं ओर कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष को याद कर उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.

इस दौरान पार्टी के महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल और कांग्रेस के नेता अर्पित मेहरोत्रा ने कहा कि हमने मात्र एक कांग्रेस के लीडर को ही नहीं खोया है, बल्कि प्रदेश के एक सच्चे समाज सेवक को खोया है, जिसकी भरपाई अब कभी नहीं हो सकती है.

ये भी पढ़ें: देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ UKD का प्रदर्शन, जल्द समाप्त करने की मांग

इंदिरा हृदयेश के निधन पर मसूरी में शोक सभा का आयोजन

शहर कांग्रेस कमेटी मसूरी ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन पर शोक सभा आयोजित की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर नेता प्रतिपक्ष को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको याद किया. इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने विधानसभा और पार्टी में नेता प्रतिपक्ष के साथ बिताए दिनों को याद किया. साथ ही पुरानी यादें ताजा कीं. उन्होंने कहा कि दिवंगत नेता ज्ञान का खजाना थीं. उनके अचानक से चले जाने से कांग्रेस ही नहीं पूरा प्रदेश में शोक की लहर है. उन्होंने कहा कि इंदिरा प्रदेश की सशक्त नेता थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.