ETV Bharat / state

युवती का ससुराल से अपहरण, फिर जबरन शादी और महीनों तक होता रहा दुष्कर्म - दुष्कर्म का आरोप

जसपुर के एक शख्स ने अपने ही गांव के एक युवक पर अपनी बेटी को ससुराल से अपहरण करने और कई महीनों तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.

demo image
demo image
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 12:36 AM IST

काशीपुरः जसपुर के एक शख्स ने अपने गांव के ही एक युवक पर बेटी को ससुराल से अपहरण करने और जबरन शादी करके दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. मामले में पीड़ित ने अब पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.


मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने अधिवक्ता संजीव आकाश के माध्यम से पुलिस को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है. पत्र में बताया गया है कि उसी के गांव का रहने वाला विपिन कुमार 23 दिसंबर साल 2018 को उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया था. इसके बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ घटना के तीन दिन बाद पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 363 और 366 में मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया. बताया गया है कि इस बीच पीड़ित ने अपनी बेटी के बालिग होने पर यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी एक शख्स से करवा दिया. 10 जून 2019 को नव दंपती बाजार घूम रहे थे, इस बीच जेल से रिहा हो चुके आरोपी विपिन ने मौका पाकर युवती का अपहरण कर लिया.

पढ़ेंः बेरीनाग: तीन दिन से लापता शिक्षक का शव बरामद

कुछ समय पहले ही युवती आरोपी के चंगुल से बचकर किसी तरह जसपुर अपने पिता के पास पहुंची. युवती ने पिता को पूरी आपबीती बताई. युवती के अनुसार, 10 जून 2019 को अपहरण के बाद 20 जून को विपिन ने काशीपुर के बाल सुंदरी देवी मंदिर में उससे जबरन विवाह रचाया. इसके बाद तीन जुलाई को रजिस्ट्रार ऑफिस में शादी की रजिस्ट्री भी करवा दी.

पढ़ेंः उत्तराखंड पुलिस को हाई टेक बनाने की कवायद, एक क्लिक से मिलेंगे सभी रिकॉर्ड

पीड़िता के मुताबिक, इसके बाद आरोपी ने उसे काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर पर काफी समय तक रखा. इस बीच आरोपी उसके साथ कई बार दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता के पिता के अनुसार, आरोपी और उसका परिवार अब उसे और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दे रहा है. मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से अधिवक्ता संजीव आकाश ने पुलिस उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

काशीपुरः जसपुर के एक शख्स ने अपने गांव के ही एक युवक पर बेटी को ससुराल से अपहरण करने और जबरन शादी करके दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. मामले में पीड़ित ने अब पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.


मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने अधिवक्ता संजीव आकाश के माध्यम से पुलिस को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है. पत्र में बताया गया है कि उसी के गांव का रहने वाला विपिन कुमार 23 दिसंबर साल 2018 को उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया था. इसके बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ घटना के तीन दिन बाद पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 363 और 366 में मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया. बताया गया है कि इस बीच पीड़ित ने अपनी बेटी के बालिग होने पर यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी एक शख्स से करवा दिया. 10 जून 2019 को नव दंपती बाजार घूम रहे थे, इस बीच जेल से रिहा हो चुके आरोपी विपिन ने मौका पाकर युवती का अपहरण कर लिया.

पढ़ेंः बेरीनाग: तीन दिन से लापता शिक्षक का शव बरामद

कुछ समय पहले ही युवती आरोपी के चंगुल से बचकर किसी तरह जसपुर अपने पिता के पास पहुंची. युवती ने पिता को पूरी आपबीती बताई. युवती के अनुसार, 10 जून 2019 को अपहरण के बाद 20 जून को विपिन ने काशीपुर के बाल सुंदरी देवी मंदिर में उससे जबरन विवाह रचाया. इसके बाद तीन जुलाई को रजिस्ट्रार ऑफिस में शादी की रजिस्ट्री भी करवा दी.

पढ़ेंः उत्तराखंड पुलिस को हाई टेक बनाने की कवायद, एक क्लिक से मिलेंगे सभी रिकॉर्ड

पीड़िता के मुताबिक, इसके बाद आरोपी ने उसे काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर पर काफी समय तक रखा. इस बीच आरोपी उसके साथ कई बार दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता के पिता के अनुसार, आरोपी और उसका परिवार अब उसे और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दे रहा है. मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से अधिवक्ता संजीव आकाश ने पुलिस उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

Intro:


summary- जसपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने गाँव के ही एक युवक पर उसकी पुत्री के अपहरण और मारपीट तथा पुत्री के परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ ज़बरदस्ती शादी रचाने और उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए अपने अधिवक्ता के माध्यम से पुलिस अधिकारीयों को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी है !


एंकर- जसपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने गाँव के ही एक युवक पर उसकी पुत्री के अपहरण और मारपीट तथा पुत्री के परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ ज़बरदस्ती शादी रचाने और उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए अपने अधिवक्ता के माध्यम से पुलिस अधिकारीयों को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी है !

Body:वीओ- दरअसल जसपुर के पतरामपुर के रहने वाले वीरेंदर सिंह पुत्र गणेश सिंह ने अपने अधिवक्ता संजीव आकाश के माध्यम से पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है. पत्र में उसने बताया है कि गाँव के ही रहने वाला विपिन कुमार पुत्र जगदीश सिंह उसकी नाबालिग पुत्री को 23 दिसंबर 2018 को बहला फुसलाकर भगा ले गया ! जिसके बाद 26 दिसंबर को विपिन के विरुद्ध धारा 363, 366 में मुकदमा पंजीकृत करवाया. पुलिस ने बाद में विपिन को पाक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया. इस दौरान जगदीश ने अपनी बेटी के बालिग़ होने पर उसकी शादी 19 मई 2019 को यूपी के मुजफ्फरनगर के गांव मिर्जाटीला में रहने वाले सुरेश सिंह के पुत्र ब्रजपाल से कर दी. 10 जून 2019 विपिन अपने एक साथी की मदद से मुजफ्फरनगर के बाजार में अपने पति ब्रजपाल सिंह के साथ बाजार में निकली उसकी पुत्री को मौका पाकर नशा सुंघाकर अपहरण कर लाया और काशीपुर में खड़कपुर देवीपुरा में अपनी मौसी रानी और मौसा महेंद्र के यहाँ रहने लगा. यहाँ पर विपिन और उसकी मौसी, मौसा, पिता और मां मुन्नी उसके साथ मारपीट कर बंधक बनाकर रखने लगे. इस दौरान प्रार्थिनी पर उसके परिजनों को जान से मारने का भय दिखाकर उसके साथ 20 जून 2019 काशीपुर के बाल सुंदरी देवी मंदिर में शादी रचा ली और बाद में रजिस्ट्रार ऑफिस में 30 जून 2019 को पंजीकरण कर 3 जुलाई 2019 को गाँव के ही दार पुत्र मुख्त्यार के द्वारा षणयंत्र के तहत गलत पेपर के ज़रिये रजिस्ट्रार भी करवा लिया ! कुछ समय पहले अचानक उसकी बेटी अचानक उनके चंगुल से छूटकर जब घर में कोई नहीं था, जसपुर स्थित मायके पहुंची। पिता के अनुसार बेटी ने बताया कि जसपुर का रहने वाला एक युवक दस जून को उसके ससुराल पहुंचा और उसका अपहरण कर लिया और उसने काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर पर विवाहिता को रखा और दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी और उसका परिवार अब उसे, उसकी बेटी और परिवार को धमकी दे रहे हैं। पीड़िता के पिता वीरेंदर सिंह ने अपने अधिवक्ता काशीपुर के संजीव आकाश के माध्यम से पुलिस के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर विपिन और उसके परिजनों और रिश्तेदारों के विरूद्ध कार्यवाही की गुहार लगायी है ! Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.