रुद्रपुरः पंतनगर के सिडकुल स्थित मेसर्स प्रफेटी कंपनी के 11 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद फैक्ट्री परिसर को सैनिटाइज करने के बाद दोबारा उत्पादन करने की अनुमति दी गई है. इससे पहले कोरोना संक्रमित चालक सिडकुल स्थित दो फैक्ट्रियों में माल ले कर पहुंचा था. इसके बाद सिडकुल आरएम ने फैक्ट्री को अग्रिम आदेशों तक बंद करने के निर्देश दिए थे.
दरअसल, बीते 30 अप्रैल को पंतनगर सिडकुल स्थित सेक्टर 9 मैसर्स में कोरोना संक्रमित चालक सामान लेकर पहुंचा था. जबकि, 1 मई को चालक की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी. इसके बाद उसे जिला अस्पताल से सुशील तिवारी अस्पताल भेजा गया. वहीं, इस मामले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था.
ये भी पढ़ेंः रामनगर: लेफ्ट-राइट के नियम से खुलेंगी दुकानें
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आनन-फानन में दोनों फैक्ट्रियों से 15-20 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया. जबकि, 2 मई को सिडकुल प्रबंधक ने दोनों कंपनियों के निवेदन पर शट डाउन कर दिया था. साथ ही 11 कर्मचारियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे. इनका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है. सिडकुल आरएम ने मैसर्स प्रफेटी फैक्ट्री को भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार खोलने की अनुमति दे दी है.
मैसर्स प्रफेटी फैक्ट्री के एचआर मैनेजर मनोज त्यागी ने बताया कि बीते 3 दिनों में पूरी फैक्ट्री को सैनिटाइज किया गया है. आज सिडकुल आरएम परितोश वर्मा ने फैक्ट्री खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री का संचालन 50% कर्मचारियों के साथ रात्रि शिफ्ट में शुरू किया जाएगा. एंट्री गेट से लेकर प्लांट में एंट्री करने वाले हर श्रमिक को सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई है. बाकी 11 कर्मचारियों को एहतियातन घर में ही रहने की सलाह दी गई है.