उधम सिंह नगर: बाजपुर में कोरोना वायरस का मरीज मिलने के बाद इलाके में प्रशासन ने सख्ती कर दी है. मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने बाली कॉलोनी को सील कर दिया है. इसके साथ ही बाजपुर में यूपी बॉर्डर पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है.
सील इलाके में प्रशासन होम डिलीवरी के जरिए आवश्यक सामानों की सप्लाई कर रहा है. कॉलोनी में आने-जाने के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है. साथ ही प्रशासन ने कोरोना मरीज के संपर्क में आए 23 लोगों को क्वारंटाइन कर जांच के लिए सैंपल भेजा है.
ये भी पढ़ें: तीन जोन में बांटे गए देश के जिले, जानें किस जोन में है आपका क्षेत्र
बाजपुर की क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल के मुताबिक अब किसी को भी उत्तराखंड में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. यूपी की तरफ से आ रहे लोगों को बॉर्डर पर ही रोक दिया जा रहा है. उन्हें राज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. दूसरे राज्यों के परमिट धारकों को कड़ी चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.