गदरपुर: नगर के दिनेशपुर थाने का सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाने में मौजूद शस्त्रों की जांच भी की. साथ ही थाने में रखी फाइलों के रखरखाव एवं साफ सफाई के बारे में थानाध्यक्ष को सुझाव भी दिए. इस मौके पर सीओ ने थाने में दर्ज पुराने मामलों को जल्द से जल्द निपटाने को कहा.
पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने कहा कि पुलिसकर्मियों को पुराने मुकदमों को जल्द से जल्द निपटाने की बात कही. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को न्याय मिलना चाहिए साथ ही हर व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए भी कहा गया है.
ये भी पढ़ें: CAA का विरोध: महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर राजनीतिक संगठन निकालेंगे मार्च
इस मौके पर सीओ ने कहा कि थानों में वैसे तो सभी रिकॉर्ड मेंटेन हैं लेकिन, निरीक्षण में जो थोड़ी बहुत कमियां पाई गई हैं उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.