ETV Bharat / state

निकाय चुनाव, हल्द्वानी कांग्रेस मेयर कैंडिडेट ने बीजेपी पर साधा निशाना, प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने सरकार को घेरा - MUNICIPAL ELECTION 2025

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को मतदान होना है. जिसकी मतगणना 25 जनवरी को होगी.

Etv Bharat
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा पहुंचे हल्द्वानी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 9 hours ago

हल्द्वानी: उत्तराखंड में नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हुए नजर आ रहे है. कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी को जीतने के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. गुरुवार 9 जनवरी को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा हल्द्वानी पहुंचे. हल्द्वानी में करन माहरा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कई आरोप भी लगाए.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने हल्द्वानी नगर निगम के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि आज बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध उत्तराखंड की पहचान बन चुके हैं. इसीलिए निकाय चुनाव में जनता बीजेपी सरकार को सबक सिखाने के मूड में आ गई है.

करन महारा ने कहा कि हल्द्वानी नगर निगम में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने राज्य आंदोलन से लेकर जनता तक के लिए कई आंदोलन किए है, जिसका आशीर्वाद प्रदेश की जनता उन्हें देगी. कांग्रेस मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस के मुद्दे बिल्कुल स्पष्ट है.

वहीं हल्द्वानी नगर निगम में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा कि उनके विकास के एजेंट और मुद्दे क्लियर है, वो बीजेपी की तरह लोगों को भटका नहीं रहे है. जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह हल्द्वानी को कोटा राजस्थान की तरह शिक्षा का हब बनाना चाहते हैं. इसके अलावा रोजगार और स्वरोजगार हल्द्वानी के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं. साथ ही पहाड़ से आने वाले मरीज के तीमारदार के लिए हॉस्टल बनाना भी उनकी प्राथमिकता है. इसके अलावा नजूल नीति और दमुआ ढुंगा के मालिकाना हक को लेकर भी वह प्रयास करेंगे. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी नगर निगम के छोटे दफ्तर खोले जाएंगे.

पढ़ें---

हल्द्वानी: उत्तराखंड में नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हुए नजर आ रहे है. कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी को जीतने के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. गुरुवार 9 जनवरी को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा हल्द्वानी पहुंचे. हल्द्वानी में करन माहरा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कई आरोप भी लगाए.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने हल्द्वानी नगर निगम के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि आज बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध उत्तराखंड की पहचान बन चुके हैं. इसीलिए निकाय चुनाव में जनता बीजेपी सरकार को सबक सिखाने के मूड में आ गई है.

करन महारा ने कहा कि हल्द्वानी नगर निगम में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने राज्य आंदोलन से लेकर जनता तक के लिए कई आंदोलन किए है, जिसका आशीर्वाद प्रदेश की जनता उन्हें देगी. कांग्रेस मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस के मुद्दे बिल्कुल स्पष्ट है.

वहीं हल्द्वानी नगर निगम में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा कि उनके विकास के एजेंट और मुद्दे क्लियर है, वो बीजेपी की तरह लोगों को भटका नहीं रहे है. जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह हल्द्वानी को कोटा राजस्थान की तरह शिक्षा का हब बनाना चाहते हैं. इसके अलावा रोजगार और स्वरोजगार हल्द्वानी के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं. साथ ही पहाड़ से आने वाले मरीज के तीमारदार के लिए हॉस्टल बनाना भी उनकी प्राथमिकता है. इसके अलावा नजूल नीति और दमुआ ढुंगा के मालिकाना हक को लेकर भी वह प्रयास करेंगे. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी नगर निगम के छोटे दफ्तर खोले जाएंगे.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.