टनकपुर: उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में बीते सोमवार रात को टनकपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. एचएस ह्यांकी और तहसीलदार खुशबू पांडेय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद तहसील और अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. एतिहातन दोनों अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट कर दिया गया.
टनकपुर बनबसा क्षेत्र के कोविड प्रभारी डॉ. उमर के मुताबिक दोनों ही अधिकारियों के संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस कर उनकी जांच की जा रही है.
पढ़ें: उत्तराखंडः सोमवार को मिले 448 नए केस, 24 घंटे में 13 लोगों की मौत
वहीं एसडीएम हिमांशु कफल्टिया का कहना है कि तहसीलदार कुछ दिनों से तहसील में नहीं आ रहीं थीं. जिस कारण अन्य कर्मचारी उनके संपर्क में नहीं आए थे. इसीलिए तहसील को बंद नहीं किया गया है. वहीं पता चला है कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आये सीएमएस भी बीते तीन-चार दिनों से अपने कमरे के भीतर ही आराम कर रहे थे.