खटीमाः केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की है. उत्तराखंड में भी नेपाल की सीमा पर रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही बॉर्डर पर नेपाल से आने जाने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है. इसी कड़ी में सीएमओ शैलजा भट्ट ने नेपाल बॉर्डर पर चल रहे मेडिकल कैंप का निरीक्षण किया. साथ ही कोरोना वायरस को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया.
कोरोना वायरस को लेकर उधम सिंह नगर जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. गुरुवार को जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलजा भट्ट ने खटीमा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने खटीमा अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. साथ ही नेपाल बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग, एसएसबी और पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे मेडिकल कैंप का जायजा लिया.
ये भी पढ़ेंः चमोलीः कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी, CMO ने बचाव के बताये उपाय
वहीं, सीएमओ आलिया भट्ट ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जिले में स्वास्थ विभाग विशेष एहतियात बरत रहा है. नेपाल बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी की मदद से स्वास्थ्य विभाग मेडिकल कैंप लगाकर हर व्यक्ति की जांच कर रही है. साथ ही कहा कि खटीमा नागरिक अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिससे कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज का इस आइसोलेशन वार्ड में इलाज किया जा सके.