खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी (CM Pushkar Singh Dhami wife Geeta dhami) भी बीजेपी के चुनाव प्रचार (BJP election campaign) में जुट गई हैं. भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं घर-घर भाजपा, हर घर भाजपा अभियान (ghar-ghar bjp, har ghar bjp campaign) में उन्होंने शिरकत की. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नगरा तराई के घरों में जाकर बीजेपी का चुनाव (BJP election symbol) चिन्ह और झंडा लगवाया.
2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (2022 Uttarakhand Assembly Elections) को लेकर भाजपा पूरे प्रदेश में घर-घर भाजपा, हर-घर भाजपा अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत खटीमा विधानसभा (Khatima Assembly) में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की पत्नी गीता धामी ने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में भ्रमण किया. विधानसभा भ्रमण के दौरान उन्होंने ने जनता से मुलाकात की. वहीं, उनके घरों में भाजपा के ध्वज को लहरा कर पार्टी के पक्ष में गीता धामी ने जनता से समर्थन मांगा (Geeta Dhami seeks public support) है.
ये भी पढ़ें: कल पतंजलि विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति कोविंद, गंगा आरती में भी होंगे शामिल
गीता धामी ने कहा भारतीय जनता पार्टी का 2022 चुनाव को लेकर घर-घर भाजपा हर घर भाजपा कार्यक्रम चल रहा है. इस अभियान को लेकर आम जनता में खासा उत्साह देखा जा रहा है. प्रदेश की सरकार भी अंतिम छोर के व्यक्ति तक विकास को पहुंचाने का प्रयास कर रही है. साथ ही युवा सरकार 60 के पार के अपने संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार लगातार धरातल पर मेहनत कर रहे हैं. वहीं, घर-घर भाजपा को पहुंचाने के लिए लगातार इस अभियान के तहत कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंच रहे हैं.