खटीमाः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) उधम सिंह नगर के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में सीएम धामी सितारगंज पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. पुष्कर धामी ने नानकमत्ता गुरुद्वारे में मत्था टेक कर प्रदेश की खुशहाली के लिए अरदास भी की. वहीं, नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सीएम धामी को सरोपा भेंट किया.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने के पुष्कर धामी पहली बार उधम सिंह नगर पहुंचे. उधम सिंह नगर दौरे के दूसरे दिन सीएम पुष्कर धामी ने सितारगंज विधानसभा पहुंच नगर में क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा के साथ नगर में रोड शो कर जनता के अभिवादन को स्वीकार किया. इस दौरान सितारगंज की जनता ने पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया. सितारगंज के बाद सीएम पुष्कर धामी ने धार्मिक नगरी नानकमत्ता गुरुद्वारे पहुंचे. जहां पर उन्होंने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब (Gurudwara Nanakmatta Sahib) में मत्था टेका.
ये भी पढ़ेंः रोड शो में बोले CM धामी- HC का सम्मान भी और नगला वासियों की समस्या का समाधान भी
वहीं, मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वो उधम सिंह नगर जिले में पढे़ और बड़े हुए हैं. सीएम बनने के बाद पहली बार वो अपने गृह जनपद पहुंचे हैं. स्वागत में जुट रही युवाओं की भीड़ पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिलेभर में युवाओं व कार्यकर्ताओं का भरपूर प्यार मिल रहा है और वो चाहते हैं कि युवा राज्य की तरक्की में उनका सहयोग करें.