पंतनगर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर की कॉर्बेट सिटी में होने वाली जी-20 बैठक की तैयारियों को लेकर पंतनगर एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम धामी ने अफसरों को बैठक के लिए पूरे इंतजाम पूरी गुणवत्ता के साथ करने के आदेश दिए. सीएम ने कहा कि ये उत्तराखंड के लिए ये सौभाग्य की बात है कि हमें जी-20 बैठक की मेजबानी करने का मौका मिला. 28 से 30 मार्च तक रामनगर के ढिकुली में जी 20 समिट होनी है.
खटीमा में आम लोगों से मिले सीएम पुष्कर सिंह धामी: इससे पहले भारी बारिश के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने निजी आवास खटीमा में स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वहां मौजूद जनता से बातचीत की और मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान किया.
कल सरस मेले का सीएम ने किया था उद्घाटन: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को भी टनकपुर (चंपावत) में कार्यक्रम में भाग लिया. सीएम ने टनकपुर में आयोजित 10 दिवसीय 'सरस मेला' का उद्घाटन किया था. मुख्यमंत्री ने सरस मेला को भव्य बनाने और विभिन्न संसाधनों के लिए विधायक कोष से 20 लाख रुपये देने की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें: Dhami Cabinet की बैठक में आज आबकारी नीति पर लग सकती है मुहर, 4000 करोड़ के राजस्व का रखा है लक्ष्य
आज कैबिनेट की बैठक भी लेंगे सीएम धामी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस बैठक के बाद देहरादून लौटेंगे. आज शाम उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक है. सीएम इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. आज की बैठक आबकारी नीति को लेकर बहुत ही महत्वपूर्ण है. उम्मीद है कि उत्तराखंड के शराब ठेकों को रिन्यू किया जाएगा. इसके अलावा भी धामी सरकार की कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास होने की उम्मीद है.