सितारगंजः उधमसिंह नगर के सितारगंज विधानसभा के शक्ति फार्म क्षेत्र में 68.08 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. मुख्यमंत्री के साथ पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद सहित कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बहुप्रतीक्षित शक्ति फार्म-सिरसा मार्ग रोड का लोकार्पण कर आम जनता को रोड समर्पित की.
2022 के चुनाव के मद्देनजर सरकार द्वारा लगातार विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण जारी है. इसी के तहत रविवार को सितारगंज विधानसभा के शक्तिफार्म क्षेत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 68.08 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बहुप्रतीक्षित शक्ति फार्म-सिरसा मार्ग का मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया. वहीं, मुख्यमंत्री ने शक्तिफार्म के टैगोर नगर में एक जनसभा को भी संबोधित किया.
ये भी पढ़ेंः CM धामी ने किया अंतरराष्ट्रीय जौलजीबी मेले का उद्घाटन, भारत-नेपाल की साझी संस्कृति का प्रतीक
वहीं, मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लगातार आम जनता के लिए विकास योजनाएं लाई जा रही हैं तथा विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी से चोरगलिया और चोरगलिया से सितारगंज मार्ग का भी जल्द निर्माण शुरू किया जाएगा. सरकार द्वारा किसानों के लिए खाद की कमी को भी जल्द पूरा किया जाएगा.