ETV Bharat / state

कार्यों को सुलझाएं, उलझाएं नहीं, अधिकारियों को CM धामी की चेतावनी

रुद्रपुर कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 179.26 करोड़ की 65 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम ने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कई दिशा-निर्देश दिए.

author img

By

Published : Jul 23, 2021, 10:53 PM IST

Rudrapur
रुद्रपुर

रुद्रपुरः सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में 179.26 करोड़ लागत की 65 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इसके बाद सीएम धामी ने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. सीएम ने अधिकारियों को आदेश दिए कि अधिकारी पूरे मन से काम करें साथ ही समन्वय बनाते हुए प्रदेश के विकास को गति दें.

सीएम धामी ने शुक्रवार को रुद्रपुर कलेक्ट्रेट परिसर में 50 करोड़ 62 लाख 64 हजार रुपये की 29 योजनाओं का लोकार्पण किया और 128 करोड़ 63 लाख 44 हजार रुपये की 36 योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम ने कहा कि राज्य में आगामी 4 महीने के अंदर प्रदेशवासियों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. सीएम धामी ने अधिकारियों को वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

इस दौरान सीएम धामी ने सख्त निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि समस्या जिस स्तर की है, उसका उसी स्तर पर निस्तारण किया जाए. समस्या बिल्कुल भी लंबित नहीं रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अधिकारी कार्यों एवं समस्याओं को सुलझाएं, उलझाएं नहीं.

ये भी पढ़ेंः नेताओं की सिफारिश नहीं चलेगी, CM धामी की IAS अधिकारियों को दो टूक

सीएम धामी ने समीक्षा के दौरान एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यों में गति लाएं. गदरपुर बाईपास, पुलभट्टा सड़क, काशीपुर व जसपुर बाईपास कार्य, काशीपुर शहर में मुख्य सड़क कार्य एवं आरओबी निर्माण कार्य, रुद्रपुर में श्मशान घाट से मेडिसिन चिकित्सालय तक सड़क निर्माण कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को सभी के राशन कार्ड त्रुटि निवारण करते हुए ऑनलाइन करने के निर्देश दिए.

सीएम धामी ने योजना कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि धन की पर्याप्त उपलब्धता होने पर भी अधिकारियों द्वारा कार्य धीमी गति से किया जा रहा है, जो चिंताजनक है. उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाना होगा.

रुद्रपुरः सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में 179.26 करोड़ लागत की 65 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इसके बाद सीएम धामी ने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. सीएम ने अधिकारियों को आदेश दिए कि अधिकारी पूरे मन से काम करें साथ ही समन्वय बनाते हुए प्रदेश के विकास को गति दें.

सीएम धामी ने शुक्रवार को रुद्रपुर कलेक्ट्रेट परिसर में 50 करोड़ 62 लाख 64 हजार रुपये की 29 योजनाओं का लोकार्पण किया और 128 करोड़ 63 लाख 44 हजार रुपये की 36 योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम ने कहा कि राज्य में आगामी 4 महीने के अंदर प्रदेशवासियों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. सीएम धामी ने अधिकारियों को वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

इस दौरान सीएम धामी ने सख्त निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि समस्या जिस स्तर की है, उसका उसी स्तर पर निस्तारण किया जाए. समस्या बिल्कुल भी लंबित नहीं रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अधिकारी कार्यों एवं समस्याओं को सुलझाएं, उलझाएं नहीं.

ये भी पढ़ेंः नेताओं की सिफारिश नहीं चलेगी, CM धामी की IAS अधिकारियों को दो टूक

सीएम धामी ने समीक्षा के दौरान एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यों में गति लाएं. गदरपुर बाईपास, पुलभट्टा सड़क, काशीपुर व जसपुर बाईपास कार्य, काशीपुर शहर में मुख्य सड़क कार्य एवं आरओबी निर्माण कार्य, रुद्रपुर में श्मशान घाट से मेडिसिन चिकित्सालय तक सड़क निर्माण कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को सभी के राशन कार्ड त्रुटि निवारण करते हुए ऑनलाइन करने के निर्देश दिए.

सीएम धामी ने योजना कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि धन की पर्याप्त उपलब्धता होने पर भी अधिकारियों द्वारा कार्य धीमी गति से किया जा रहा है, जो चिंताजनक है. उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.