खटीमा: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल राज्यभर में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. ऐसे में भाजपा 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' अभियान को पूरे प्रदेश में चला रही है. इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा वॉल पेंटिंग कर भाजपा का प्रचार किया जा रहा है.
खटीमा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा विधानसभा क्षेत्र के नगर तराई स्थित बूथ पर 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत वॉल पेंटिंग कर इस अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जहां वॉल पेंटिंग कर भाजपा के चुनाव निशान को दीवार पर बनाया, वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं से सभी बूथों पर इस अभियान को चलाने की अपील की. भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 2022 चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार की रीति व नीति को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें. ताकि आमजन तक पार्टी की रीति-नीति पहुंच सके व पार्टी को आगामी 2022 चुनाव में मजबूती मिले.
पढ़ें: आज शीतकाल के लिए बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट, तैयारियां पूरी
प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा के मेरा बूथ सबसे मजबूत मुहिम के तहत बूथों पर और घरों के बाहर दीवारों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी के समर्थन में वॉल पेंटिंग की जा रही है. खटीमा के दौरे पर आए सीएम ने वॉल पेंटिंग अभियान को बढ़ावा दिया.