ETV Bharat / state

खटीमा में व्रतियों को CM धामी की सौगात, भूड़ महोलिया में छठ पूजा स्थल बनाने की घोषणा

छठ पर्व पर सीएम पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) अपने विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर खटीमा पहुंचे. सीएम धामी ने विभिन्न स्थानों पर हो रही छठ पूजा (Chhath Puja) में भाग लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सूर्य देवता से सभी देशवासियों के लिए खुशहाली मांगी.

CM Pushkar Singh Dhami
CM Pushkar Singh Dhami
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 7:04 AM IST

Updated : Nov 11, 2021, 7:53 AM IST

खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) अपने दो दिवसीय कुमाऊं दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम धामी खटीमा पहुंचे. यहां उन्होंने विभिन्न स्थानों में हो रही छठ पूजा (Chhath Puja) में भाग लिया. सीएम धामी ने सभी प्रदेशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि छठी मइया की कृपा सदैव सभी पर बनी रहे.

बता दें कि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर खटीमा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां सीएम नौसर पुलिया छठ पूजा स्थल, खुदागंज, बरी अंजनिया, ओंकारेश्वर मंदिर प्रांगण में आयोजित छट पूजा व संजय पार्क छठ पूजा स्थल कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सूर्योपासना का यह पावन पर्व हमें प्रकृति से जोड़ता है और शुद्धता, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है. उन्होंने कामना करते हुए कहा कि भगवान भास्कर एवं छठी मइया सबकी मनोकामना पूर्ण करें.

छठ पूजा में शामिल हुए CM

सीएम धामी ने ओंकारेश्वर मंदिर प्रांगण की चार दिवारी पर छठ पूजा स्थान निर्माण एवं मंदिर सुंदरीकरण की घोषणा की. सीएम ने ग्राम भूड़ महोलिया में 4 बीघा भूमि पर छठ पूजा स्थल बनाने की घोषण भी की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 के लिए राज्य का विजन रखा है. इस विजन को पूरा करने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा. वर्ष 2025 में 25 साल का राज्य युवा राज्य होने के साथ ही देश का श्रेष्ठ, उत्कृष्ट एवं आदर्श राज्य होगा. इस दिशा में वचनबद्ध एवं दृढ़ संकल्पित हैं. प्रदेश तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है. पिछले पांच वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा लगभग एक लाख करोड़ की विभिन्न परियोजनायें प्रदेश के लिए स्वीकृत की गई हैं. जिनमें बहुत सी परियोजनाओं पर काम हो गया है और अन्य पर काम तेजी से चल रहा है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड में सड़क मार्गों का विकास किया जा रहा है. वहीं पहाड़ मे रेल का सपना भी साकार होने की कगार पर है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के लिए चारधाम ऑलवेदर रोड, भारत माला प्रोजेक्ट, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की योजनाओं की सौगात दी है. उससे आने वाले समय में उत्तराखंड का आवागमन सुगम हो जाएगा. इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार ने भौगोलिक एवं सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण 155 किमी के टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग के अंतिम सर्वे को मंजूरी दे दी है. इसके लिए 28 करोड़ की धनराशि भी अवमुक्त कर दी है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में ओपन जिम का शासनादेश जारी कर दिया गया है. संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया और छोटों को स्नेह एवं दुलार दिया.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मैं आज प्रदेश की सेवा कर रहा हूं, इसमें बहुत बड़ा हाथ क्षेत्र की जनता का है. जिसे मैं कभी भूल नहीं सकता. उन्होंने खटीमा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि शीघ्र ही मिलिट्री केंटीन भी शुरू करने जा रहे हैं. खटीमा में खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़े स्टेडियम का शीघ्र ही शिलान्यास किया जाएगा. जिसमें छात्रावास की सुविधा होगी.

पढ़ें: पिथौरागढ़ में शरदोत्सव मेले का आयोजन, 12 नवंबर को सीएम करेंगे शुभारंभ

इस अवसर पर विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, ठाकुर प्रेम प्रकाश सिंह, अध्यक्ष सहकारिता दान सिंह रावत, अध्यक्ष मंडी समिति नन्दन सिंह खड़ायत, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, प्रशासनिक अधिकारी सीएम कैंप कार्यालय किशोर राणा, पीआरओ प्रमोद कुमार जोशी, मंडल अध्यक्ष नवीन कन्याल, सतीश अरोरा, अजय मौर्य विधानसभा प्रभारी कमलेन्द्र सेमवाल, मंडल अध्यक्ष ग्रामीण मनोज साही, देवेन्द्र सिंह रिंकू, जीवन धामी, पुष्कर बिष्ट, ललित बिष्ट, सुनील, अजय, विनोद, सुरेन्द्र, उदय, नरेन्द्र सिंह, रामवचन, जितेन्द्र, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट उपस्थित रहे.

खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) अपने दो दिवसीय कुमाऊं दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम धामी खटीमा पहुंचे. यहां उन्होंने विभिन्न स्थानों में हो रही छठ पूजा (Chhath Puja) में भाग लिया. सीएम धामी ने सभी प्रदेशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि छठी मइया की कृपा सदैव सभी पर बनी रहे.

बता दें कि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर खटीमा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां सीएम नौसर पुलिया छठ पूजा स्थल, खुदागंज, बरी अंजनिया, ओंकारेश्वर मंदिर प्रांगण में आयोजित छट पूजा व संजय पार्क छठ पूजा स्थल कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सूर्योपासना का यह पावन पर्व हमें प्रकृति से जोड़ता है और शुद्धता, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है. उन्होंने कामना करते हुए कहा कि भगवान भास्कर एवं छठी मइया सबकी मनोकामना पूर्ण करें.

छठ पूजा में शामिल हुए CM

सीएम धामी ने ओंकारेश्वर मंदिर प्रांगण की चार दिवारी पर छठ पूजा स्थान निर्माण एवं मंदिर सुंदरीकरण की घोषणा की. सीएम ने ग्राम भूड़ महोलिया में 4 बीघा भूमि पर छठ पूजा स्थल बनाने की घोषण भी की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 के लिए राज्य का विजन रखा है. इस विजन को पूरा करने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा. वर्ष 2025 में 25 साल का राज्य युवा राज्य होने के साथ ही देश का श्रेष्ठ, उत्कृष्ट एवं आदर्श राज्य होगा. इस दिशा में वचनबद्ध एवं दृढ़ संकल्पित हैं. प्रदेश तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है. पिछले पांच वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा लगभग एक लाख करोड़ की विभिन्न परियोजनायें प्रदेश के लिए स्वीकृत की गई हैं. जिनमें बहुत सी परियोजनाओं पर काम हो गया है और अन्य पर काम तेजी से चल रहा है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड में सड़क मार्गों का विकास किया जा रहा है. वहीं पहाड़ मे रेल का सपना भी साकार होने की कगार पर है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के लिए चारधाम ऑलवेदर रोड, भारत माला प्रोजेक्ट, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की योजनाओं की सौगात दी है. उससे आने वाले समय में उत्तराखंड का आवागमन सुगम हो जाएगा. इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार ने भौगोलिक एवं सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण 155 किमी के टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग के अंतिम सर्वे को मंजूरी दे दी है. इसके लिए 28 करोड़ की धनराशि भी अवमुक्त कर दी है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में ओपन जिम का शासनादेश जारी कर दिया गया है. संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया और छोटों को स्नेह एवं दुलार दिया.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मैं आज प्रदेश की सेवा कर रहा हूं, इसमें बहुत बड़ा हाथ क्षेत्र की जनता का है. जिसे मैं कभी भूल नहीं सकता. उन्होंने खटीमा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि शीघ्र ही मिलिट्री केंटीन भी शुरू करने जा रहे हैं. खटीमा में खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़े स्टेडियम का शीघ्र ही शिलान्यास किया जाएगा. जिसमें छात्रावास की सुविधा होगी.

पढ़ें: पिथौरागढ़ में शरदोत्सव मेले का आयोजन, 12 नवंबर को सीएम करेंगे शुभारंभ

इस अवसर पर विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, ठाकुर प्रेम प्रकाश सिंह, अध्यक्ष सहकारिता दान सिंह रावत, अध्यक्ष मंडी समिति नन्दन सिंह खड़ायत, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, प्रशासनिक अधिकारी सीएम कैंप कार्यालय किशोर राणा, पीआरओ प्रमोद कुमार जोशी, मंडल अध्यक्ष नवीन कन्याल, सतीश अरोरा, अजय मौर्य विधानसभा प्रभारी कमलेन्द्र सेमवाल, मंडल अध्यक्ष ग्रामीण मनोज साही, देवेन्द्र सिंह रिंकू, जीवन धामी, पुष्कर बिष्ट, ललित बिष्ट, सुनील, अजय, विनोद, सुरेन्द्र, उदय, नरेन्द्र सिंह, रामवचन, जितेन्द्र, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट उपस्थित रहे.

Last Updated : Nov 11, 2021, 7:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.