देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता से बीजेपी के पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा की माता के आकस्मिक निधन पर उनके घर पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट की. इसके अलावा सीएम धामी ने सुरई वन रेंज में स्थित बाबा भारामल मंदिर में पहुंच कर माथा भी टेका. साथ ही मंदिर में चल रहे लाखों रुपए के विकास कार्यों का जायजा भी लिया.
दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीती रोज सुरई वन रेंज के मध्य में स्थित बाबा भारामल के मंदिर दर्शन करने पहुंचे. भारामल बाबा के मंदिर में पहुंच कर सीएम धामी ने माथा टेका. साथ ही मंदिर के अंदर स्थित शिवलिंग का जलाभिषेक किया. मुख्यमंत्री धामी ने बाबा की समाधि पर चादर चढ़ाई और बाबा से राज्य के विकास के साथ ही सुख, शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की. वहीं, सीएम धामी ने राज्य सरकार की ओर से मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण के लिए कराए जा रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया.
वहीं, बाबा भारामल मंदिर में दर्शन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नानकमत्ता के पूर्व पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा के घर पहुंचे और उनकी माता के देहांत पर शोक संवेदना प्रकट की. साथ ही प्रेम सिंह को मातृ शोक पर उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने पुण्य आत्मा की शांति और ईश्वर से उन्हें अपने चरणों में स्थान देने की कामना की.
मुख्यमंत्री धामी ने थारू राजकीय इंटर कॉलेज खटीमा पहुंच कर 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और स्कूल में बिताई यादों को छात्रों के साथ साझा किया. उन्होंने कहा कि व्यक्ति स्वयं के लिए सबसे अच्छा टाइम मैनेजर होता है. अपनी आवश्यकता के अनुसार टाइम मैनेज करना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः Pariksha Pe Charcha: CM धामी ने छात्रों को दिए ये अहम टिप्स, स्कूल के दिनों की यादें भी साझा कीं