काशीपुर: सीएम पुष्कर सिंह धामी एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने काशीपुर पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने सर्किल रेट को लेकर कहा कि इस संबंध में लोगों का निवेदन शासन के पास आया है. जिस पर काम चल रहा है. जल्द ही कुछ फैसला आयेगा. वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उन्होंने कहा हमारे यहां सभी काम तय समय पर ही होते हैं.
सीएम पुष्कर सिंह धामी सबसे पहले रामनगर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचे. जहां सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद धामी अपने तय कार्यक्रम अनुसार काशीपुर पहुंचे, जहां वो लिटिल स्कॉलर स्कूल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिकरत शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: सीएम धामी का दिल्ली दौरा, ज्योतिराज सिंधिया से करेगे मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने सर्किल रेट को लेकर कहा कि इस संबंध में लोगों का निवेदन शासन को मिला है. जिस पर काम चल रहा है. जल्द ही कुछ फैसला आएगा. वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर सीएम धामी ने कहा सरकार सभी काम समय पर करती है. समय आएगा तो यह भी होगा.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्किल रेट बढ़ोत्तरी पर कहा काम चल रहा है, लेकिन कोई राहत फिलहाल नहीं दी है. वहीं, स्कूल के कार्यक्रम में पुष्कर सिंह धामी ने कहा छात्र-छात्राएं आने वाले कल की रोशनी हैं. उनके कंधों पर प्रदेश का भार है. वह कल के भविष्य हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं को मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करने के टिप्स दिए. उन्होंने छात्रों से कहा अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए खूब मेहनत से पढ़ाई करें.