ETV Bharat / state

खास मकसद के लिए मुख्यमंत्री धामी ने चलाई साइकिल, TOKYO भेजा संदेश

पंतनगर विश्वविद्यालय पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ओलंपिक में गए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने भी कुछ दूरी तक साइकिल चलाई.

cm-pushkar-singh-dhami
ओलंपिक खिलाड़ियों का किया उत्साह वर्धन
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 5:52 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर दौरे पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ओलंपिक में गए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया. सीएम ने पंतनगर विश्वविद्यालय कैंपस में साइकिल रैली में भाग लेकर टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

दरअसल, आज भारत की वेट लिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत को इस बार का पहला ओलंपिक मेडल दिलाया है. चानू ने सिल्वर मेडल जीतकर गुरु पूर्णिमा पर देश को खुश होने का मौका दिया. इससे सीएम धामी भी खुश थे.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने के लिए साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने भी कुछ दूरी तक साइकिल चलाई. बता दें कि सीएम पुष्कर धामी ने टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए वेट लिफ्टिंग महिला 49 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू को ट्वीट कर शुभकामनाएं दीं. सीएम ने कहा कि चानू के प्रदर्शन पर समस्त देशवासियों को गर्व है.

सीएम धामी ने चलाई साइकिल.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड मांगे भू-कानून: त्रिवेंद्र बोले- हवा में नहीं होगा इन्वेस्टमेंट, जमीन चाहिए

मुख्यमंत्री बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार अपने गृह जनपद पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने अगले पांच वर्षों में उत्तराखंड को पर्यटन क्षेत्र के साथ ही उद्योग और बिजली उत्पादन में देश का नंबर वन राज्य बनाने का वादा किया. गृह जिले की जनता के समक्ष चुनाव से पहले अगले पांच वर्षों का रोड मैप रखते हुए उन्होंने कहा कि बागेश्वर से टनकपुर तक प्रस्तावित रेल लाइन को भी ब्रॉड गेज बनाने की तैयारी है.

रुद्रपुर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनका आभार जताया. उन्होंने कहा कि रुद्रपुर से उनका पुराना नाता रहा है, जब वह भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष थे, तब उनका अक्सर यहां सिंचाई विभाग के डाक बंगले में डेरा होता था.

सीएम ने कहा कि राज्य को जोड़ने वाले हाईवे और बाईपास निर्माण के लिए 32 हजार करोड़ रुपए का बजट जारी हो चुका है. बाईपास निर्माण के बाद राज्य से दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों की दूरी कम समय में तय हो जाएगी. कोरोना महामारी के कारण राज्य के कई युवा परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सके थे, उन्हें एक वर्ष की छूट दी है और शीघ्र ही 23 हजार 400 रिक्त पदों पर भर्ती होगी.

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर दौरे पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ओलंपिक में गए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया. सीएम ने पंतनगर विश्वविद्यालय कैंपस में साइकिल रैली में भाग लेकर टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

दरअसल, आज भारत की वेट लिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत को इस बार का पहला ओलंपिक मेडल दिलाया है. चानू ने सिल्वर मेडल जीतकर गुरु पूर्णिमा पर देश को खुश होने का मौका दिया. इससे सीएम धामी भी खुश थे.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने के लिए साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने भी कुछ दूरी तक साइकिल चलाई. बता दें कि सीएम पुष्कर धामी ने टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए वेट लिफ्टिंग महिला 49 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू को ट्वीट कर शुभकामनाएं दीं. सीएम ने कहा कि चानू के प्रदर्शन पर समस्त देशवासियों को गर्व है.

सीएम धामी ने चलाई साइकिल.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड मांगे भू-कानून: त्रिवेंद्र बोले- हवा में नहीं होगा इन्वेस्टमेंट, जमीन चाहिए

मुख्यमंत्री बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार अपने गृह जनपद पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने अगले पांच वर्षों में उत्तराखंड को पर्यटन क्षेत्र के साथ ही उद्योग और बिजली उत्पादन में देश का नंबर वन राज्य बनाने का वादा किया. गृह जिले की जनता के समक्ष चुनाव से पहले अगले पांच वर्षों का रोड मैप रखते हुए उन्होंने कहा कि बागेश्वर से टनकपुर तक प्रस्तावित रेल लाइन को भी ब्रॉड गेज बनाने की तैयारी है.

रुद्रपुर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनका आभार जताया. उन्होंने कहा कि रुद्रपुर से उनका पुराना नाता रहा है, जब वह भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष थे, तब उनका अक्सर यहां सिंचाई विभाग के डाक बंगले में डेरा होता था.

सीएम ने कहा कि राज्य को जोड़ने वाले हाईवे और बाईपास निर्माण के लिए 32 हजार करोड़ रुपए का बजट जारी हो चुका है. बाईपास निर्माण के बाद राज्य से दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों की दूरी कम समय में तय हो जाएगी. कोरोना महामारी के कारण राज्य के कई युवा परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सके थे, उन्हें एक वर्ष की छूट दी है और शीघ्र ही 23 हजार 400 रिक्त पदों पर भर्ती होगी.

Last Updated : Jul 24, 2021, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.