सितारगंज: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) एक दिवसीय दौरे पर उधमसिंह नगर पहुंचे. यहां उन्होंने सितारगंज में चार साल से बंद पड़ी चीनी मिल में गन्ना पेराई सत्र (Sugarcane crushing season begins) का विधिवत पूजा, पटला पूजन व कनवेयर में गन्ना डालकर शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम धामी ने गन्ना समर्थन मूल्य की घोषणा (sugarcane support price announced in uttarakhand) भी की है. वहीं, उन्होंने कहा कि चीनी मिल में बिजली ओर एथनॉल का प्लांट भी लगाया जाएगा.
गन्ना किसानों को राहत: सीएम ने कहा कि, इस सत्र के लिए अगेती गन्ना के लिए 355 रुपये प्रति कुंतल और सामान्य गन्ना का मूल्य 345 रुपये प्रति कुंतल रखा गया है, जो पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के 5 रुपये ज्यादा है. उत्तर प्रदेश सरकार अगेती गन्ने का मूल्य 350 रुपये दे रही है. इसके साथ ही अभी तक किसान को गन्ना भाड़ा 11 रुपये प्रति क्विंटल चुकाना पड़ता था वो अब महज साढ़े नौ रुपये प्रति क्विंटल देना होगा.
चार सालों से बंद पड़ी चीनी मिल फिर शुरू: किसानों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. पिछले चार सालों से चीनी मिल को चलाने का प्रयास किया जा रहा था. अब मिल के शुरू होने से स्थानीय और आसपास के क्षेत्रों के काश्तकारों को आसानी होगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ओर राज्य सरकार किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
किसान निधि योजना: सीएम धामी ने कहा बीजेपी सरकार के लिए किसान सबसे पहले हैं. उन्होंने केंद्र सरकार का वह आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश में दो-दो एम्स दिए हैं. उत्तराखंड विकास के आयामों को छू रहा है. किसान सम्मान निधि योजना के तहत अबतक 9 लाख से अधिक किसानों के खातों में 1300 करोड़ की धनराशि दी जा चुकी है. इसके अलावा 8 लाख 82 हजार किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाये जा चुके है. किसानों के लिए पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में अलग अलग नीतियों पर काम किया जा रहा है.
पढ़ें- शांतिकुंज के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए राष्ट्रपति कोविंद, महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना
उत्तराखंड को बनाना है सर्वश्रेष्ठ: सीएम ने कहा कि उत्तराखंड को 25 साल पूर्ण होने पर सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है. उन्होंने कहा कि 4 माह के कार्यकाल में 500 घोषणाएं कर उनका शासनादेश भी जारी कर दिया है. उन्होंने गन्ना मूल्य की घोषणा करते हुए कहा कि इस सत्र के लिए सरकार ने अगेती गन्ना के लिए 355 रुपये व सामान्य गन्ना का मूल्य 345 रुपये कुंतल रखा गया है. उन्होंने कहा कि आगे चीनी मिल में बिजली और एथनॉल का प्लांट भी लगाया जाएगा, जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कन्वेयर का बटन दबाकर मिल का शुभारंभ किया.
वहीं, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि इस चीनी मिल को चलाने का संकल्प प्रदेश सरकार ने लिया था, वो संकल्प आज पूरा हुआ. इस चीनी मिल के खुलने से सितारगंज, नानकमत्ता व खटीमा के गन्ना किसानों को फायदा होगा. उन्होंने बताया प्रदेश सरकार ने गन्ना का भुगतान समय से किया है और आगे भी समय से किया जाएगा.