खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आज देर शाम एचएनबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंचकर मोदी@20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. उन्होंने एचएनबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सभागार में मोदी@20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी कार्ययक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया. इस दौरान पुस्तक का विमोचन भी किया गया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के अंदर नई कार्य संस्कृति एवं कार्य व्यवहार आया है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में शक्तिशाली, गौरवशाली, समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कई कार्य किए. जिससे पूरे देश में आज भी गुजरात मॉडल के बारे में चर्चा होती है. उसी प्रकार आज भारत के बारे में संपूर्ण विश्व बात करता है.
पढे़ं- BJP के गले की फांस बनी भर्तियों में गड़बड़ी, डैमेज कंट्रोल में जुटा हाईकमान, क्या गिरेगा कोई विकेट?
इस दौरान केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा भारत रत्न लता मंगेशकर ने कहा पीएम मोदी कोई साधारण राजनेता नहीं हैं और न ही उन्हें सत्ता से लगाव है. वास्तव में उनका लक्ष्य भारत के लोगों के लिए कुछ बड़ा करना है. जिस तरह स्वतंत्रता संग्राम को जन आंदोलन में बदलने के लिए महात्मा गांधी का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है, उसी तरह पीएम नरेंद्र मोदी भी भारत की विकास यात्रा को जन आंदोलन में बदल रहे हैं. लता दीदी लिखती है कि गुजरात के सीएम रहते हुए भी उन्होंने शासन की बारीकियों को समझा. गुजरात को विकास के नक्शे पर ला खड़ा किया. 2014 में भारत के लोगों ने एक ऐसा जनादेश दिया, जो दशकों में नहीं देखा गया. 2019 से एक बार फिर व्यापक समर्थन ने उनके काम पर मुहर लगा दी.