रुद्रपुरः उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल को मतदान होना है. मंगलवार की शाम 5 बजे प्रचार का शोर थम गया. इससे पहले सभी दलों के उम्मीदवारों ने आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी.
नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर जहां बीजेपी प्रत्याशी द्वारा उधम सिंह नगर जिले में रोड शो कर अपना दम दिखाया तो वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत व हरीश रावत ने हल्द्वानी में रोड शो किया. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए नजर आए.
प्रचार के आखिरी दिन जहां सभी दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी तो वहीं बीजेपी के अजय भट्ट ने उधम सिंह नगर जिले में रोड शो करते हुए अपना दम दिखाया. सुबह भट्ट का रोड शो खटीमा, नानकमत्ता, सितारगंज, किच्छा होते हुए दोपहर को रुद्रपुर पहुंचा जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया.
इस दौरान उनके काफिले पर फूलों की वर्षा भी की गई. अनुशासन का दावा करने वाली बीजेपी के रोड शो में अनुशासन नहीं दिखाई दिया. रोड शो में बीजेपी कार्यकर्ता यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आये.
यह भी पढ़ेंः इस मंदिर में दर्शन के दौरान राजा नरेंद्र शाह को हो गया था अपनी मृत्यु का एहसास, मांगी थी ये खास मन्नत
अजय भट्ट के काफिले के आगे और पीछे बाइकों पर सवार कार्यकर्ता बिना हेलमेट लगाए ही नजर आये और पुलिस मूकदर्शक बनी रही.