रूद्रपुर: क्षेत्र में नशे के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 310 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्जकर उसे जेल भेज दिया है.
कोतवाली पुलिस को रामपुर रोड पर एक युवक संदिग्ध रूप से घूमता दिखाई दिया. ऐसे में जब पुलिस ने उसे रुकने को कहा तो वह भागने लगा. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और उसे दबोच लिया. वहीं, पुलिस तलाशी में आरोपी के पास से 310 ग्राम चरस बरामद हुई.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में ठंड का कहर और बढ़ा, 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित
पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम सागर कुमार है, जो रम्पुरा का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक महिला से ये चरस खरीद का लाया था और जिसे वह रुद्रपुर में बेचने की फिराक में था.