काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले में 150 साल पुराना मेला आज भी बदस्तूर जारी है. हर साल चैत्र महीने में लगने वाला यह मेला पूरी तरह से घोड़ों को खरीदने और बेचने के लिए लगाया जाता है. बताया जाता है कि एक जमाने में कुख्यात सुल्ताना डाकू और फूलन देवी ने भी यहां आकर घोड़ा खरीदा था. इन घोड़ों की कीमत 25 हजार से लाखों तक बताई जा रही है.
चैती मेले के नाम से प्रसिद्ध यह मेला 7 दिनों तक चलता है. यहां देश के कई हिस्सों से व्यापारी बेचने के लिए घोड़े लेकर आते हैं. जिन्हें खरीदार दौड़ाकर और जांच परखकर खरीदते हैं. 6 अप्रैल से शुरू हुआ ये चैती मेला 12 अप्रैल तक चलेगा.
इस मेले में सिन्धी, अरबी, मारवाड़ी, अमृतसरी, वल्होत्रा, नखरा, अफगानी आदि हर प्रजाति के घोड़े लाए जाते हैं. यहां लुधियाना और पंजाब से लाए घोड़ों की काफी डिमांड रहती है.
पिछले कई सालों घोड़ों का व्यापार करते आ रहे व्यापारी बताते हैं कि लगभग 100-150 साल पहले मशहूर डाकू सुल्ताना भी अपने लिए इसी बाजार से घोड़ा खरीदकर ले जाता था. उन्होंने बताया कि उस समय घोड़े 50 रुपए से लेकर 150 रुपए तक मिल जाते थे.
इस बार मेले में सबसे ज्यादा कीमत राजा नाम के घोड़े की है. इसके मालिक द्वारा घोड़े की कीमत 7 लाख 50 हजार बताई जा रही है. यह घोड़ा कई प्रदेशों में हुई प्रतियोगिता में विजेता रहा है, साथ ही इसके नाचने के भी लोग दीवाने हैं.