काशीपुरः सूबे में कोरोनावायरस के अलर्ट के चलते प्रशासन ने आगामी 25 मार्च से काशीपुर में लगने वाले चैती मेले को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया है. इससे पहले उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह तोमर और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने मां बाल सुंदरी मंदिर चैती परिसर में जाकर पंडा परिवार के सदस्यों के साथ वार्ता की थी. जिसके बाद आज मेलाधिकारी सुंदर सिंह ने अग्रिम आदेशों तक मेले को स्थगित करने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में अलर्ट जारी करते हुए इसे महामारी घोषित कर दिया है. इसके बाद प्रदेश के सभी मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल और यहां तक कि सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है. इतना ही नहीं देहरादून का झंडा जी मेला, चंपावत में लगने वाला पूर्णागिरि मेला स्थगित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना के साथ आर्थिक नुकसान से निपटने की भी तैयारी हो : राहुल
वहीं, अब कोरोना वायरस के अलर्ट के चलते काशीपुर में लगने वाले चैती मेले पर भी रोक लगा दी गई है. आगामी 25 मार्च से काशीपुर में प्रतिवर्ष लगने वाला चैती मेला अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है. मामले पर चैती मेला के मेलाधिकारी सुंदर सिंह तोमर ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते यह निर्णय लिया गया है.