ETV Bharat / state

आप कुमाऊं प्रभारी का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, दिल्ली मॉडल पर हुई चर्चा

आप कुमाऊं प्रभारी जितेंद्र फुलारा के टनकपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा.

Khatima
केंद्रीय कुमाऊं प्रभारी
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 7:12 AM IST

खटीमा: आम आदमी पार्टी के कुमाऊं प्रभारी जितेंद्र फुलारा के टनकपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने टनकपुर के शारदाघाट स्थित महाकाली धर्मशाला में आप पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया.

आप कुमाऊं प्रभारी जितेंद्र फुलारा ने दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडल के बारे में लोगों को विस्तार से बताया. साथ ही उत्तराखंड में स्वास्थ्य और शिक्षा की बदहाली पर चिंता जाहिर की. उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया. वहीं, टनकपुर नगर और मनिहार गोठ सहित अलग-अलग स्थानों पर बैठकों का आयोजन भी किया गया. इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने आप की सदस्यता ली. बैठक में उत्तराखंड प्रांतीय टुक-टुक एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके त्यागी ने भी पार्टी के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोग आम आदमी पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है.

ये भी पढ़ें: कोटद्वार: बेस अस्पताल में 20 दिनों से खराब पड़ी एक्स-रे मशीन, दर-दर भटक रहे मरीज

वहीं, कपकोट विधानसभा प्रभारी रणजीत कोरंगा ने कहा कि उत्तराखंड गठन को 20 साल हो चुके हैं. लेकिन प्रदेश की बदहाली किसी से छिपी नहीं है. बेरोजगारी, बिजली और पानी जैसी मूलभूत समस्याओं पर जनता को बीजेपी और कांग्रेस पूरे 20 सालों तक ठगती आई हैं. जनता इन दोनों ही राजनीतिक पार्टियों से काफी त्रस्त हो चुकी है. वहीं, उन्होंने प्रदेश की जनता से आप पार्टी से जुड़ने की अपील की.

खटीमा: आम आदमी पार्टी के कुमाऊं प्रभारी जितेंद्र फुलारा के टनकपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने टनकपुर के शारदाघाट स्थित महाकाली धर्मशाला में आप पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया.

आप कुमाऊं प्रभारी जितेंद्र फुलारा ने दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडल के बारे में लोगों को विस्तार से बताया. साथ ही उत्तराखंड में स्वास्थ्य और शिक्षा की बदहाली पर चिंता जाहिर की. उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया. वहीं, टनकपुर नगर और मनिहार गोठ सहित अलग-अलग स्थानों पर बैठकों का आयोजन भी किया गया. इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने आप की सदस्यता ली. बैठक में उत्तराखंड प्रांतीय टुक-टुक एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके त्यागी ने भी पार्टी के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोग आम आदमी पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है.

ये भी पढ़ें: कोटद्वार: बेस अस्पताल में 20 दिनों से खराब पड़ी एक्स-रे मशीन, दर-दर भटक रहे मरीज

वहीं, कपकोट विधानसभा प्रभारी रणजीत कोरंगा ने कहा कि उत्तराखंड गठन को 20 साल हो चुके हैं. लेकिन प्रदेश की बदहाली किसी से छिपी नहीं है. बेरोजगारी, बिजली और पानी जैसी मूलभूत समस्याओं पर जनता को बीजेपी और कांग्रेस पूरे 20 सालों तक ठगती आई हैं. जनता इन दोनों ही राजनीतिक पार्टियों से काफी त्रस्त हो चुकी है. वहीं, उन्होंने प्रदेश की जनता से आप पार्टी से जुड़ने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.