ETV Bharat / state

रुद्रपुर में गेहूं खरीद में हेरफेर, डिप्टी रजिस्ट्रार नीरज बेलवाल ने केंद्र प्रभारी को किया सस्पेंड - रुद्रपुर हिंदी समाचार

खरीद केंद्र प्रभारी द्वारा एक खतौनी का दो बार पंजीकरण कर मानक से अधिक गेहूं खरीदा गया था. इस मामले में आरोप सिद्ध होने पर केंद्र प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.

rudrapur
गेहूं खरीद में हेरफेर
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 7:49 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के जसपुर में गेहूं खरीद केंद्र पर मानक के विपरीत अधिक तौल की जा रही थी. इस मामले में केंद्र प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. केंद्र प्रभारी को अधिक तोल कराने के मामले में सस्पेंड किया गया है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक 26 अप्रैल को एक ही खसरे के खतौनी पर दो बार पंजीकरण किया गया और अलग-अलग गेहूं की तुलाई कर मानक से ज्यादा गेहूं की खरीद की गई थी. जैसे ही ये मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो डिप्टी रजिस्ट्रार नीरज बेलवाल द्वारा केंद्र के सचिव को तत्काल उक्त कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए. जांच के बाद जसपुर सहकारी क्रय-विक्रय समिति के सचिव ने केंद्र प्रभारी यशपाल सिंह को मामले में दोषी पाया और उन्हें निलंबित कर दिया. साथ ही मामले में जांच बैठा दी गई है. निलंबन तक यशपाल सिंह जसपुर सहकारी क्रय-विक्रय समिति से संबद्ध रहेंगे.

ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर कैबिनेट मंत्री ने तीन जिलों के अफसरों के साथ की बैठक

वहीं, डिप्टी रजिस्ट्रार नीरज बेलवाल बेलवाल ने बताया कि जसपुर के एक केंद्र पर एक खतौनी को दो बार पंजीकृत कर मानक से अधिक गेहूं तोल की शिकायत मिली थी. इस मामले की जब जांच की गई तो आरोप सिद्ध हो गया और आरोपी केंद्र प्रभारी को सस्पेंड कर समिति से संबद्ध कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मानक के अनुरूप खरीद से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर उसकी भरपाई कराई जाएगी.

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के जसपुर में गेहूं खरीद केंद्र पर मानक के विपरीत अधिक तौल की जा रही थी. इस मामले में केंद्र प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. केंद्र प्रभारी को अधिक तोल कराने के मामले में सस्पेंड किया गया है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक 26 अप्रैल को एक ही खसरे के खतौनी पर दो बार पंजीकरण किया गया और अलग-अलग गेहूं की तुलाई कर मानक से ज्यादा गेहूं की खरीद की गई थी. जैसे ही ये मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो डिप्टी रजिस्ट्रार नीरज बेलवाल द्वारा केंद्र के सचिव को तत्काल उक्त कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए. जांच के बाद जसपुर सहकारी क्रय-विक्रय समिति के सचिव ने केंद्र प्रभारी यशपाल सिंह को मामले में दोषी पाया और उन्हें निलंबित कर दिया. साथ ही मामले में जांच बैठा दी गई है. निलंबन तक यशपाल सिंह जसपुर सहकारी क्रय-विक्रय समिति से संबद्ध रहेंगे.

ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर कैबिनेट मंत्री ने तीन जिलों के अफसरों के साथ की बैठक

वहीं, डिप्टी रजिस्ट्रार नीरज बेलवाल बेलवाल ने बताया कि जसपुर के एक केंद्र पर एक खतौनी को दो बार पंजीकृत कर मानक से अधिक गेहूं तोल की शिकायत मिली थी. इस मामले की जब जांच की गई तो आरोप सिद्ध हो गया और आरोपी केंद्र प्रभारी को सस्पेंड कर समिति से संबद्ध कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मानक के अनुरूप खरीद से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर उसकी भरपाई कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.