रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अब जिले की पुलिस सीसीटीवी कैमरों का सहारा लेने जा रही है. जिले में अब पहले से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी चल रही है. जिसमें पुलिस द्वारा व्यापार मंडल, जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन का सहयोग भी लिया जा रहा है.
जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए अब जिले की पुलिस ने कमर कस ली है. अपराधियों पर पैनी नजर बनाये रखने के लिए जिले में अब और अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. जिसके लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. साथ ही जिले के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जन प्रतिनिधियों, व्यपारियों और सामाजिक संगठनों की सहायता ली जाए.
पढे़ं- पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, युवाओं को बनाते थे निशाना
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदर जीत सिंह ने कहा कि मौजूदा समय मे 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे जिले में काम कर रहे हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन से भी अपील की जा रही है कि बचे हुए स्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने में मदद की जाए. जिससे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.